छत्तीसगढ़

विधायक विकास उपाध्याय ने अनोखे अंदाज में मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन, CM भूपेश बघेल की जीवनी को लाखों लोगों के घर तक पहुंचाया…

रायपुर। युवा विधायक विकास उपाध्याय आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिवस पर उनके जीवन पर आधारित स्कूली छात्र-छात्राओं को “जनऊला” कार्यक्रम के माध्यम से वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की प्रतियोगिता करा कर 1लाख 80 हजार विद्यार्थियों को भूपेश बघेल के पूरे जीवन काल से परिचय करा दिया है। इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश में उनके ढाई साल के कार्यकाल में किए गए महत्वपूर्ण कार्य व योजनाओं को भी प्रश्नों के माध्यम से प्रचारित कर अपने आप में एक अनोखा व राजनीति से परे हट कर उदाहरण पेश किया है। विकास उपाध्याय के इस प्रयास की लाखों पालक ही नहीं बल्कि प्रशासनिक समुदाय में भी जबरदस्त प्रशंसा हो रही है।
READ MORE: छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग: चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, हत्या-लूट, आगजनी जैसी कई बड़ी वारदातों में थे शामिल
कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय एक ऐसे युवा नेता हैं जो किसी विषय को वर्तमान परिवेश में ढालना कैसा है भली भांति जानते और समझते हैं। विकास उपाध्याय में वक्त को रोक लेने की क्षमता देखी जाती है। आज दिन है प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन का जिसको लेकर प्रदेश भर से लोग विज्ञापन, बैनर पोस्टर से लेकर कई माध्यमों से बधाई दे रहे हैं।पर इन सब से हट विकास उपाध्याय ऐसे आयोजनों को कर इस दिन को यादगार बना दिया है जो कईयों के सोच से दूर है।
READ MORE: खुशखबरी! नौकरीपेशा लोगों को मिल रहा पूरे 7 लाख रुपये का लाभ, सिर्फ एक फॉर्म भरने की है देर
मुख्यमंत्री के जन्मदिन को समाज के विभिन्न वर्ग के बीच ले जा कर, खास कर स्कूली बच्चों को, वो भी लाखों की संख्या में जोड़ कर उनके पलकों को भी सोचने मजबूर कर दिया है कि वे आज इस बात को जानने एक-एक प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा कि जिज्ञासा के साथ माथा पच्ची में लगे हैं।
READ MORE:छत्तीसगढ़: 394 परिवारों को बीज व सूखा राशन वितरित, समर्थन संस्था ने की किसानों व गरीब परिवारो की मदद
“जनऊला” कार्यक्रम के तहत आज जब वस्तुनिष्ठ प्रश्न प्रतियोगिता की शुरुआत निर्धारित समय से 15 मिनट विलम्ब से शुरू हुई और जब बच्चों तक प्रश्रपत्र पहुंचे तो निर्धारित 25 प्रश्न में से अधिकांश ऐसे प्रश्न मिले जो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पूरे जीवन पर आधारित है। कुछ प्रश्न जो सम्मिलित हैं, वो इस प्रकार है-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्म कब और कहाँ हुआ।वर्तमान मुख्यमंत्री किस विधानसभा क्षेत्र से चुने गए हैं।
READ MORE:NIDM रिपोर्ट: कोरोना की तीसरी लहर सितंबर में आने की आशंका, अक्टूबर में संक्रमण होगा चरम पर, बच्‍चों को लेकर दी चेतावनी!
Theguptchar
17 दिसम्बर 2018 को किसने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। ‘‘कामनमैन भूपेश बघेल’’ नामक पुस्तक के रचयिता कौन हैं। इस प्रतियोगिता में उन चर्चित योजनाओं से संबंधित प्रश्न में नरवा, गरूवा, घुरवा, बारी योजना का प्रारंभ छत्तीसगढ़ के किस मुख्यमंत्री ने किया। छत्तीसगढ़ राज्य में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की संख्या कितनी है। छत्तीसगढ़ की राजकीय गीत ‘‘अरपा पैरी के धार’’ के रचयिता कौन हैं ‘‘जेम्स एण्ड ज्वेलरी’’ पार्क छत्तीसगढ़ के किस स्थान व किस सन् में स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। जैसे प्रश्न विद्यार्थियों के किये कौतूहल का विषय बन गया। इसके पश्चात 3 बजे से निबंध प्रतियोगिता में भी विषय रखा गया है।
READ MORE:सावधान! SBI ग्राहकों को आ रहा है PAN Card से जुड़ा ये मैसेज, कहीं आपके पास भी तो नहीं आया, हो सकता है खाता खाली
“छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति को बढ़ावा देने में माननीय भूपेश बघेल जी का योगदान”। इन प्रतियोगिता को लेकर शिक्षकों और केन्द्र के बाहर उपस्थित पालकों से चर्चा की गई तो सभी ने इस पहल की प्रशंसा की और कहा सामान्य ज्ञान के अंतर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री के बारे में बच्चों को पूरी जानकारी होनी चाहिए। विधायक विकास उपाध्याय मुख्यमंत्री के जन्मदिन को एक नया आयाम दिया है और राजनैतिक व्यक्तियों के परिचय का यह उचित तरीका है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button