नौकरीभारत

10 लाख युवाओं को नौकरियां देगी मोदी सरकार, प्रधानमंत्री ने विभागों को दिए निर्देश, पीएमओ ने दी जानकारी…

रोजगार के मुद्दे पर अक्सर सवालों का सामना करने वाली मोदी सरकार शायद अब इस संकट से उबरने की योजना तैयार कर रही है।
पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अगले डेढ़ साल में केंद्र सरकार के सभी विभागों में डेढ़ लाख पदों पर ही भर्ती हो सकती है। पीएमओ इंडिया अकाउंट से इस संबंध में जानकारी देते हुए ट्वीट किया गया है, ‘पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रालयों और विभागों में मानव संसाधन की समीक्षा की है. इसके साथ ही उन्होंने सरकार को आदेश दिया है कि अगले डेढ़ साल में मिशन मोड में काम किया जाए और 10 लाख लोगों की भर्ती की जाए।
READ MORE: नेशनल हेराल्ड केस: ED के दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी, अधिकारियों ने पूछे ये सवाल…
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि सरकार अगले 1.5 साल में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती करे। पीएमओ ने यह जानकारी दी। बेरोजगारी के मसले पर केंद्र सरकार द्वारा इसे बड़ा कदम माना जा रहा है।
अपने निर्देश में पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया है कि इन भर्तियों को मिशन मोड में पूरा किया जाए। PMO  ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सरकारी विभागों, मंत्रालयों में मानव संसाधन (HR) की स्थिति की समीक्षा की, डेढ़ साल में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती का निर्देश दिया।

Related Articles

Back to top button