छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता बढ़ी, कई जिलों में हो सकती है भारी बारिश
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय है। राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। कई हिस्सों में हल्की तो कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है। वहीं मानसून की सक्रियता छत्तीसगढ़ के ऊपरी हिस्से में काफी कम ही देखने को मिल रही है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार मानसून द्रोणिका मध्य और दक्षिणी छत्तीसगढ़ की ओर से ही गुजर रही है। ऐसे में सोमवार को बस्तर संभाग के एक से दो स्थानों मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं, जबकि सरगुजा संभाग को अच्छी बारिश के लिए 25 जुलाई तक इंतजार करना होगा।
बता दें कि रायपुर समेत कई जिलों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। राजधानी के कई इलाकों में जलभराव के हालात बन गए, जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर गरियाबंद में भारी बारिश के बाद बाढ़ के हालात बन गए और चिंगरापगार वॉटरफॉल घूमने गए करीब एक हाजर से ज्यादा पर्यटक कई घंटों तक बाढ़ में फंसे रहे। सैलानियों के फंसने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस व बाढ़ आपदा मोचन टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। राहत व बचाव टीम रस्सी के सहार एक छोर से दूसरे छोर तक लोगों को सुरक्षित निकाला।
एक-दो जगह भारी वर्षा संभव
मौसम विभाग ने सोमवार को पूरे छत्तीसगढ़ में अधिकांश जगह हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए हैं। लगभग हर संभाग में एक-दो जगह भारी वर्षा का अलर्ट भी जारी किया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि की संभावना नहीं जताई गई है।