कौन हैं नासा वाली ‘स्वाति मोहन’ और क्यों दीवाने हैं लोग उनकी बिंदी पर!
हाल ही के दिनों में नासा का मंगल अभियान ख़ास ढंग से चर्चित रहा है, और साथ ही चर्चा हो रही है, भारतीय मूल की नासा वैज्ञानिक स्वाति मोहन की!
सोशल मीडिया पर लोग ना केवल उनके काम की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि उनकी छोटी बिंदी की जबरदस्त ढंग से चर्चा हो रही है. गौरतलब है कि पर्सेवरेंस रोवर के मंगल की सतह पर ‘टचडाउन कंफर्म होने पर इसकी घोषणा स्वाति मोहन ने की. कंट्रोल रूम से उनकी रॉकिंग बिंदी वाली फोटो पर सोशल मीडिया पर तूफान मचा हुआ है और लोग एक के बाद एक ट्वीट किए जा रहे हैं.
भारतवंशियों की सफलता का गौरव आखिर लोगों को आनंदित क्यों न करे!
वह भी तब जब अन्तरिक्ष विज्ञान, जिसे सर्वाधिक कठिन माना जाता है, उस क्षेत्र में सफलता के परचम लहराने में हमारा देश अग्रणी साबित हो रहा है.
The parachute has been deployed! @NASAPersevere is on her way to complete her #CountdownToMars: pic.twitter.com/i29Wb4rYlo
— NASA (@NASA) February 18, 2021
Big love for Swati Mohan, rocking that bindi in the control room ❤️ pic.twitter.com/cmNdBpWFKB
— Sumen Desktronaut Rai (@sumenrai79) February 18, 2021