National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मामले में बढ़ी सोनिया गांधी की मुश्किलें, ED ने फिर भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला…
National Herald Case: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) नेशनल हेराल्ड (National Herald Case) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच टीम के सामने पेश होंगी।
जांच एजेंसी की ओर से कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को तारीख पर पेश होने को कहा गया है। इस मामले में ED की टीम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल की वायनाड सीट से लोकसभा सांसद राहुल गांधी से लगातार कई दिनों तक पूछताछ कर चुकी है।
इससे पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को जून में जांच एजेंसी के सामने पेश होना था। लेकिन, सोनिया को कोरोना संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। ऐसे में उन्होंने जांच एजेंसी की टीम से 4 हफ्ते का एक्सटेंशन मांगा था। यह समय 22 जुलाई को समाप्त होने जा रहा है।
क्या है नेशनल हेराल्ड केस?
नेशनल हेरल्ड का मामला तब चर्चा मं आया था जब भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्रायल कोर्ट में याचिका दे आरोप लगाया था कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने अवैध तरीके से यंग इंडियन लिमिटेड के जरिए असोसिएट जर्नल्स का अधिग्रहण किया था। स्वामी ने आरोप लगाया था कांग्रेस नेताओं ने पैसे का गबन किया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि यंग इंडिया लिमिटेड के माध्यम से इसे गलत तरीके से हासिल किया गया था और कांग्रेस नेताओं ने 2,000 करोड़ रुपये तक की संपत्ति हड़प ली थी। मामले की जांच 2014 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा शुरू की गई थी। कांग्रेस कहती रही है कि यंग इंडिया लिमिटेड का उद्देश्य लाभ कमाना नहीं है बल्कि इसे चैरिटी के लिए बनाया गया है।