मुंबई| तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो आज घर-घर में लोकप्रिय है और पिछले कई सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। इसकी लोकप्रियता के पीछे एक बड़ा कारण शो में काम करने वाले कलाकार हैं।
READ MORE: आत्मसमर्पण किए नक्सलियों का बैंक में खुला खाता, अब तक 255 सरेंडर नक्सलियों के बन चुके हैं दस्तावेज
नट्टू काका का किरदार निभाने वाले एक्टर घनश्याम नायक एक बार फिर कैंसर का इलाज करा रहे हैं। घनश्याम के बेटे विकास ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि 3 महीने पहले उनके पिता के गले में कुछ स्पॉट्स पाए गए थे, जिसकी वजह से डॉक्टरों ने उनका ट्रीटमेंट एक बार फिर शुरू करने का फैसला किया।
बता दें कि इससे पहले सितंबर, 2020 में 77 साल के घनश्याम नायक के गले में 8 गांठें होने की बात सामने आई थी। इसके बाद उनके गले की सर्जरी करके डॉक्टरों ने गांठें निकाल दी थीं। घनश्याम नायक के बेटे विकास के मुताबिक, अप्रैल में हमने उनके गले का पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी स्कैनिंग करवाया था, जिसमें फिर से कुछ स्पॉट्स मिले थे। वैसे, उन्हें किसी भी तरह कि कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन हम कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे, इस वजह से हमने फिर से केमोथेरपी शुरू करवा दी है।
उनका इलाज उसी अस्पताल और डॉक्टर से हो रहा है जहां पहले हुआ था। बता दें कि पिछले हफ्ते घनश्याम नायक गुजरात के दमन में ‘तारक मेहता’ के स्पेशल एपिसोड की शूटिंग के लिए गए थे। अपने शूटिंग के अनुभव के बारे में घनश्याम ने कहा था- तबीयत ठीक है लेकिन ट्रीटमेंट भी फिर से शुरू हो गया है।
READ MORE: सिलगेर में फिर विशाल रैली की तैयारी! आखिर क्यों सुरक्षाबलों के कैम्प का विरोध कर रहें हैं ग्रामीण?
फिलहाल केमोथेरपी चल रही है। चार महीने बाद मैंने एक स्पेशल सीन शूट किया और मैंने दोबारा इसे काफी एन्जॉय किया।घनश्याम नायक की सर्जरी मुंबई के एक जाने-माने ऑन्कोलॉजिस्ट (कैंसर सर्जन) ने की है। टीवी और बॉलीवुड एक्टर घनश्याम कई सालों से एक्टिंग वर्ल्ड में एक्टिव हैं। हालांकि, उन्हें सबसे ज्यादा नाम तारक मेहता से मिला।
READ MORE: कोरोना वैक्सीनेशन के प्रथम डोज का सर्टिफिकेट लेने ‘CG Teeka’ पोर्टल चालू