छत्तीसगढ़ बॉर्डर से सटे गढ़चिरौली में महाराष्ट्र पुलिस के C-60 दस्ते ने 26 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। बता दें कि गढ़चिरौली जिले में सुबह 7 बजे से ही पुलिस ने ऑपरेशन जारी कर दिया था।
इस ऑपरेशन के दौरान 4 पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं। बेहतर इलाज के लिए उन्हें हेलीकॉप्टर से नागपुर भेजा गया है। गढ़चिरौली के एसपी अंकित गोयल द्वारा यह जानकारी दी गई है।
जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में पुलिस ने नक्सलियों के कई शिविर तोड़ दिए हैं। पुलिस को गढ़चिरौली जिले के कोरची तालुके के ग्यारहबत्ती, कोटगुल इलाके के जंगल में नक्सलियों द्वारा शिविर लगाए जाने की जानकारी मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की सी-60 नाम की टीम ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज करने का फैसला किया।
फिर यह टीम तलाशी अभियान के लिए निकली। जैसे ही पुलिस टीम ठिकानों के पास पहुंची, नक्सलियों को इसका पता चल गया। नक्सलियों ने पुलिस की तरफ गोलीबारी करनी शुरू कर दी। फिर पुलिस ने इसके जवाब में हमला करते हुए गोलीबारी करनी शुरू कर दी। यह ऑपरेशन कई घंटों तक चला। इस बहुत ही महत्वपूर्ण और अहम ऑपरेशन में 26 नक्सली ढेर हो गए।
Back to top button