छत्तीसगढ़

मंत्री कवासी लखमा के भगवा वस्त्र पहनने से नक्सलियों को ऐतराज, लगाए कई गंभीर आरोप, भाजपा पर साधा निशाना 

Naxalites object to Lakhma wearing saffron clothes:
रायपुर। छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा के भगवा वस्त्र पहनने पर अब नक्सलियों को ऐतराज (Naxalites object to Lakhma wearing saffron clothes) होने लगा है। नक्सलियों ने कवासी लखमा पर आदिवासी संस्कृति का हिंदुकरण करने का आरोप लगाया है।
बता दें कि कवासी लखमा पिछले 5 साल से कोंटा विधानसभा से चुनाव जीतते आ रहे हैं, साथ ही 2013 में हुए नक्सल हमले जिसमे कांग्रेस के दर्जन भर नेता मारे गए थे, उसमे कवासी लखमा बच गए थे ।
 READ MORE: माओवादियों ने की शांतिवार्ता की पेशकश, कहा- शांति से निकालना चाहते हैं मामले का हल…
कवासी लखमा पर लगाए बहुत ही गंभीर आरोप
माओवादियों ने कवासी लखमा पर आरोप लगाया है कि कवासी लखमा आदिवासी संस्कृति का हिंदुकरण कर रहे हैं, दक्षिण बस्तर सब जोनल प्रवक्ता और हार्डकोर इनामी नक्सली समता ने कहा कि कवासी लखमा बस्तर के मेला-मड़ई में शामिल होकर आदिवासी संस्कृति का हिंदुकरण करने में लगे हुए हैं, साथ ही जितने भी आयोजन किए जा रहे हैं उसमें वे भगवा वस्त्र पहनकर शिरकत कर रहे हैं।
माओवादियों ने कवासी लखमा को चेतावनी भी दी है कि वे अपनी इन हरकतों को बंद कर दें, वरना माओवाद संगठन, सर्वआदिवासी समाज समेत समस्त आदिवासी संगठन के लोग मंत्री कवासी लखमा के सभी आयोजनों और कार्यक्रमों का बहिष्कार भी करेंगे।
 READ MORE: “नायक” फिल्म के अनिल कपूर के अवतार में दिखे मुख्यमंत्री, ऑन द स्पॉट कर्मचारियों को किया निलंबित…
 भाजपा पर भी निशाना साधा 
माओवादियों ने भाजपा और उनकी सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा और उनकी सरकार आदिवासी संस्कृति का हिन्दुकरण करने की कोशिशों में तेजी ला रही हैं। आदिवासियों, दलितों और मुसलमानों को घर वापसी के नाम पर जबरदस्ती हिन्दू बनाया जा रहा हैं, साथ ही जनगणना और एन.पी.आर. से संबंधित पंजीयों में आदिवासियों को अपनी धार्मिक स्थिति स्पष्ट करने का कोई कॉलम नहीं दिया गया है, जो कि गैर-संवैधानिक है।
पूंजीपतियों पर भी साधा निशाना
माओवादियों ने कवासी लखमा पर निशाना साधते हुए कहा कि उद्योग मंत्री की हैसियत से देश और विदेश के पूंजीपतियों के साथ निवेश सम्मेलनों को आयोजित करते हुए बस्तर की संपदा को बेचने में लगे हुए हैं।
READ MORE: मुख्यमंत्री के कहने पर आधे घंटे के अंदर तैयार हुआ राशन कार्ड, CM ने पूछा-अब तो खुश हो दाई, कबीलासो ने दिया ये जवाब…
सत्ता में आने से पहले मंत्री कवासी लखमा ने आदिवासियों से कई वादे किए थे, लेकिन सत्ता में आते ही कवासी लखमा आदिवासियों के दमन के भागीदार बन गए हैं, साथ ही झूठे मुठभेड़ों, नरसंहार जैसी घटनाओं को अंजाम देने का भी काम चल रहा है, इसके साथ ही माओवादियों ने कवासी लखमा को धमकी देते हुए कहा कि अगर ये सब चीज़े नहीं रोकी गई तो उनका विरोध जोर-शोर से किया जाएगा

Related Articles

Back to top button