Naxalites set fire to Hiva engaged in road construction work:
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां माओवादियों ने दिन दहाड़े तांडव मचा दिया है। दरअसल, यहां अंदरूनी इलाके में एक हाइवा सड़क निर्माण कार्य में लगी हुई थी। इस हाइवा वाहन को माओवादियों ने आग के हवाले कर दिया है।
बताया जा रहा है कि माओवादी करीब 8 से 10 की संख्या में पहुंचे थे। उन्होंने दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया है। मामला जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, माओवादियों ने सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित धर्मापेंटा के पास आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। इस मार्ग से हाइवा वाहन के जरिए सड़क निर्माण काम के लिए गिट्टी की ढुलाई का काम किया जा रहा था।
बताया जा रहा है कि जब वाहन धर्मापेंटा गांव के करीब पहुंची तो इस दौरान अचानक जंगल की तरफ से 8 से 10 माओवादी सड़क पर पहुंच गए। उन्होंने वाहन को रुकवाया। इसके बाद चालक को नीचे उतार कर उससे मोबाइल फोन ले लिया था। फिर माओवादियों ने हाइवा वाहन का डीजल टैंक फोड़ कर हाइवा में आग लगा दी।
माओवादियों ने आगजनी की वारदात को अंजाम देने के बाद चालक का मोबाइल वापस लौटा दिया। दूसरी ओर, इस मामले की सूचना मिल्ने पर किस्टाराम थाना के जवान मौके में पहुंच गए हैं। फिलहाल, इलाके की सर्चिंग की जा रही है।