छत्तीसगढ़लाइफस्टाइल

न घोड़ा न गाड़ी, शान से हेलीकॉप्टर पर निकलेगी छत्तीसगढ़ के किसान पुत्र की बारात

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की यह शादी बहुत अनोखी होगी। अपने दादा का सपना पूरा करने के लिए किसान के बेटे की बारात हेलीकॉप्टर से जाएगी।
READ MORE: Tiktok और Instagram पर स्टार पत्नी की बेवफाई से परेशान पति, दो बच्चों के साथ पी लिया जहर
लोरमी इलाके के छोटे से गांव पेंड्री तालाब के लिए आज ऐतिहासिक दिन है, पहली बार इस गांव में हेलीकॉप्टर आएगा। बारात पास के गाँव पेंड्रापाट से आएगी। पास के गाँव लीटिया में हैलीपैड बन गया है, और कुछ देर में हैलीकाप्टर आने वाला है।
READ MORE: छत्तीसगढ़: एशिया की सबसे बड़ी कोयला खदान में CBI की दबिश, पिछले कई दिनों से लगातार चल रही जांच
पेंड्रापाट गांव के निवासी अमरनाथ यादव अपने बेटे रामेश्वर की बारात ले जाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। अमरनाथ यादव ने बताया उनके पिता बिहारीलाल यादव की इच्छा थी कि उनके पोते की बारात हैलीकाप्टर से जाए। बिहारीलाल अपने पोते की शादी देखने के लिए इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उनकी इच्छा जरूर पूरी की जा रही है।
READ MORE: स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार के बौद्धिक क्षमता पर उठाए सवाल, कहा- 8वीं का बच्चा भी बता सकता है कि कितना समय लगेगा टीकाकरण में…
वर वधु दोनों परिवार कृषि पर आधारित हैं। वही शादी में शामिल होने वालों के लिए शर्त है कि वे शादी में किसी प्रकार के नशापान न करें। गुटका और शराब पर कड़ा प्रतिबंध है। यह बात शादी के कार्ड पर छपवाया गया। इस शर्त का उल्लंघन करते पाए जाने पर जुर्माना भी लगेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button