बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की यह शादी बहुत अनोखी होगी। अपने दादा का सपना पूरा करने के लिए किसान के बेटे की बारात हेलीकॉप्टर से जाएगी।
लोरमी इलाके के छोटे से गांव पेंड्री तालाब के लिए आज ऐतिहासिक दिन है, पहली बार इस गांव में हेलीकॉप्टर आएगा। बारात पास के गाँव पेंड्रापाट से आएगी। पास के गाँव लीटिया में हैलीपैड बन गया है, और कुछ देर में हैलीकाप्टर आने वाला है।
पेंड्रापाट गांव के निवासी अमरनाथ यादव अपने बेटे रामेश्वर की बारात ले जाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। अमरनाथ यादव ने बताया उनके पिता बिहारीलाल यादव की इच्छा थी कि उनके पोते की बारात हैलीकाप्टर से जाए। बिहारीलाल अपने पोते की शादी देखने के लिए इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उनकी इच्छा जरूर पूरी की जा रही है।
वर वधु दोनों परिवार कृषि पर आधारित हैं। वही शादी में शामिल होने वालों के लिए शर्त है कि वे शादी में किसी प्रकार के नशापान न करें। गुटका और शराब पर कड़ा प्रतिबंध है। यह बात शादी के कार्ड पर छपवाया गया। इस शर्त का उल्लंघन करते पाए जाने पर जुर्माना भी लगेगा।
Back to top button