भारतमेडिकल

सावधान! Corona के एक और जानलेवा वैरिएंट ने दी दस्तक, वैज्ञानिकों का दावा- हर 3 मरीज में से 1 की होगी मौत…

नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने कहर बरपा रखा है। अब चीन के वुहान शहर के वैज्ञानिकों ने हाल ही में कोरोना वायरस के एक और नए संस्करण को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की है‌।
वैज्ञानिकों के मुताबिक, ‘नियोकोव’ नाम का एक और कोरोनावायरस दुनिया में दस्तक दे चुका है। वैज्ञानिकों का कहना है कि नया वैरिएंट अधिक संक्रामक है और हर 3 संक्रमित लोगों में से 1 को मार सकता है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि नया वैरिएंट दक्षिण अफ्रीका में खोजा गया है। रूस की समाचार एजेंसी स्पुतनिक के मुताबिक, कोरोना वायरस का यह नया रूप बेहद संक्रामक है और इसकी मृत्यु दर भी काफी अधिक है।
हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक NeoCov वायरस नया नहीं है। इसका कहर सबसे पहले पश्चिम एशिया के देशों में 2012 और 2015 में पाया गया था। यह SARS-CoV-2 की तरह है, जो इंसानों में कोरोना संक्रमण का कारण बनता है। दक्षिण अफ्रीका में, NeoCoV वायरस अभी-अभी चमगादड़ों में देखा गया है और यह केवल जानवरों में देखा गया है।
बायोरेक्सिव वेबसाइट में प्रकाशित एक नए अध्ययन के अनुसार, NeoCoV और उसके सहयोगी PDF-2180-CoV मनुष्यों को संक्रमित कर सकते हैं। वुहान विश्वविद्यालय और चीनी विज्ञान अकादमी के शोधकर्ताओं के अनुसार, इस नए कोरोना संस्करण में मानव कोशिकाओं को संक्रमित करने के लिए केवल एक उत्परिवर्तन की आवश्यकता होती है। शोध यह भी कहते हैं कि इस नए वायरस से और लोगों की मौत हो सकती है।

Related Articles

Back to top button