मनोरंजन

New movie 2022: बेनाम से नाम हुई फिल्म,10 साल बाद आखिरकार अब होगी सिनेमाघरों में रिलीज

New movie 2022: अजय देवगन की नई फिल्म” नाम: द मिसिंग आइडेंटिटी” 10 साल के इंतजार के बाद अब रिलीज होने जा रही है। अजय को बॉलीवुड में लांच करने वाले प्रोड्यूसर दिनेश पाटील द्वारा बनाई गई है।इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दिनेश की मौत हो गई,फिर उन पर जो भी कर्जे थे उसे निपटारा करने में सालों बीत गए।इसी बीच फिल्म का टाइटल बेनाम से बदलकर नाम कर दिया गया।कुछ समय बाद सूरत के बिल्डर अनिल रुंगटा ने इस फिल्म को टेकओवर किया और बतौर प्रड्यूसर इस फिल्म से अपनी नई शुरुआत कर रहे हैं।

New movie 2022 मेकर्स ने बताया कि, यह फिल्म देशभर में 200 थिएटर में आने वाली है। फिल्म की शूटिंग मनाली ,मुंबई और स्विजरलैंड में हुई है।वहीं देशभर में रिलीज होने के साथ-साथ फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी लाने की तैयारी की जा रही है।

पूरे कास्ट का सपोर्ट

New movie 2022 अनिल कहते हैं, अजय ने फिल्म पर ‘नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट’ जारी करने में कोई बहस नहीं की साथ ही वह इसका प्रमोशन भी करेंगे। उन्होंने किसी तरह की एक्स्ट्रा फीस की डिमांड भी नहीं की, ना सिर्फ अजय बल्कि डायरेक्टर अनीस बज्मी और बाकी स्टार कास्ट ने भी रकम में बढ़ोतरी नहीं की सब यही चाहते हैं कि यह फिल्म जल्द से जल्द रिलीज हो। स्टोरीलाइन पुरानी होने के बावजूद इसमें आज के ऑडियंस को खींचने की ताकत है।

मेमोरी लॉस की समस्या है कहानी का थींम

New movie 2022 अनिल ने यह भी बताया कि फिल्म में अजय ऐसे युवक के रोल में हैं जिसे अपने अतीत के बारे में कुछ नहीं पता।वह अमर है, या माइकल या अब्दुल या उन तीनों के रूप में शरीफ इंसान है या शैतान।उसे कुछ याद नहीं, उसकी तलाश गुंडों और पुलिस सभी को है। ऐसे में अजय का किरदार खुद की जान और अपनी पहचान दो तरफा मुश्किलों से कैसे बचाता है,उस पर निर्भर है।बेशक यह फिल्म ‘दीवानगी’ के ठीक बाद आई थी, मगर यह उससे अलग है उसमें हीरो स्प्लिट पर्सनैलिटी का शिकार था पर यहां हीरो मेमोरी लॉस की समस्या को झेल रहा है।

Related Articles

Back to top button