रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इन खतरों के बीच अब यहां ओमिक्रॉन के चार नए मरीजों की पुष्टि हुई है।
ये चारों मरीज रायपुर के ही है। इनमें दो मरीज दुबई से लौटे थे। वहीं, दो लोगों को वायरस ने यहीं जकड़ लिया।
छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिसे देखते हुए राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय (महानदी भवन) और विभागाध्यक्ष कार्यालयों (इंद्रावती भवन) के अधिकारियों-कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
अब सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ कर्मचारियों को अपने संबंधित अधिकारियों से मोबाइल के जरिए संपर्क में रहने के लिए कहा गया है।
बता दें कि राज्य शासन द्वारा कोरोना संक्रमण के मामलों में रोकथाम के लिए 10 जनवरी को नवा रायपुर स्थित मंत्रालय और विभागाध्यक्ष भवन में एक तिहाई कर्मचारियों से कार्यालय संचालित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इन दोनों भवनों में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाए गए हैं।
Back to top button