गुप्तचर विशेषबिग ब्रेकिंगभारत

अब आवाज से होगी कोरोना संक्रमण की जांच,साबित हो सकती है तकनीक

देश और दुनिया में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है इसमें महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला प्रदेश है लेकिन अब वहा एक नए तकनीक के जरिये कोरोना संक्रमण की जांच होगी। इस तकनीक में महाराष्ट्र की सरकार आवाज के जरिये कोरोना संक्रमण करेगी।

ऐसी कौन सी तकनीक है ?

महाराष्ट्र शिवसेना नेता और मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा है. आदित्य ने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी है. आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया, ‘बीएमसी आवाज के नमूनों का उपयोग करके AI-आधारित कोविड टेस्टिंग का एक परीक्षण करेगी. आरटी-पीसीआर टेस्टिंग भी होती रहेगी, लेकिन दुनियाभर में टेस्ट की गई तकनीकें साबित करती है कि महामारी ने हमें हमारे स्वास्थ्य ढांचे में तकनीक के उपयोग से चीजों को अलग तरह से देखने और विकसित करने में मदद की है.’

महाराष्ट्र में कोरोना से निपटने के लिए सरकार लगातार नए कदम उठा रही है. ऐसे में वॉयस सैंपल से टेस्टिंग भी एक अलग कदम ही है. राज्य में कोरोना की स्थित पर बात करें तो शनिवार को 11 हजार 81 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. इसके बाद मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा 3 लाख 38 हजार 262 हो गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button