अब इंडियन आयल ने एक और नई सुविधा जारी कर दी है। अब घरेलू कुकिंग गैस (एलपीजी) के नए कनेक्शन के लिए लोगों को गैस एजेंसी जाने की जरूरत नहीं होगी और ना ही किसी प्रकार की फॉर्म भरने की जरूरत होगी। बस एक काम करना होगा वो है मिस्ड कॉल। बस एक मिस्ड कॉल दीजिए और डिजिटल माध्यम से भुगतान कीजिए। भुगतान के बाद गैस एजेंसी का प्रतिनिधि गैस लेकर उसे आपके घर तक पहुंचा देगा।
यह सुविधा इंडियन ऑयल ने जारी की है। एलपीजी कनेक्शन के लिए मिस्ड कॉल सुविधा का लाभ कोई भी उठा सकता है। अगर देश में किसी भी व्यक्ति को नए गैस कनेक्शन की जरूरत पड़ती है तो इसके लिए 8454955555 पर मिस्ड कॉल देकर घर बैठे ही गैस कनेक्शन मंगवा सकते है। अभी हा में इंडियन ऑयल एकमात्र तेल विपणन कंपनी है जो देश के ग्राहकों को यह सुविधा दे रही है।
ग्राहकों की सुविधा के लिए निरंतर किए जा रहे प्रयास
इंडियन ऑयल के अध्यक्ष एसएम वैद्य ने कहा कि प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के विजन और ग्राहकों की सुविधा में सुधार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इन्ही निरंतर अथक प्रयास के अनुरूप मिस्ड कॉल सुविधा एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए जारी की जा रही हैं।
ग्राहकों को मिलेगा फायदा
इससे पहले भी जनवरी 2021 में पूरे देश में रिफिल बुकिंग और चुनिंदा क्षेत्रों में नए कनेक्शन के लिए मिस्ड कॉल सुविधा लॉन्च की गई थी। उन्होंने बताया कि अब कंपनी ग्राहकों को नए गैस कनेक्शन के लिए मिस्ड कॉल के जरिए मुफ्त पंजीकरण की सुविधा मुहैया कराएगी। इससे ग्राहकों,खासकर बड़े बुजुर्गों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को लाभ प्राप्त होगा।
काम होगा आसान
जानकारी के लिए बता दें कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 21,836 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ वाली कंपनी इंडियन ऑयल एक अरब से अधिक भारतीयों के जीवन पर प्रभाव डालती है। इसलिए इस सुविधा के जारी किए जाने से आम लोगों को कनेक्शन लेने में और भी आसानी होगी और साथ ही साथ सबका काम आसान हो जायेगा।
Back to top button