WhatsApp और Facebook पर लोगों ने शुूरू कर दिया है अपने दोस्तों को April Fool बनाना, अपना रहे हैं ये ट्रिक्स
द गुप्तचर डेस्क| हर साल 1 अप्रैल को दुनिया भर में अप्रैल फूल डे मनाया जाता है. यह साल का एक ऐसा दिन है जब लोग बिना झिझके अपने दोस्तों और प्रियजनों से मस्ती-मजाक कर सकते हैं. ये एक ऐसा दिन है जिस जब आपके मजाक मस्ती को कोई बुरा नहीं मानता.
इस दिन को मनाने की पंरपरा भले ही यूरोप से हुई थी, लेकिन ऐशियाई देशों में भी इसे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. अप्रैल फूल डे वाले दिन लोग अपने साथियों और दोस्तों के साथ हल्का-फुल्का मजाक करते हुए उनसे प्रैंक करने और उन्हें बेवकूफ (Fool) बनाने का खेल खेलते हैं.
अगर आप भी इस बार मूर्ख दिवस ( april fool day) पर अपने दोस्तों को मजेदार चुटकुले भेजना चाहते हैं तो ये भेज सकते हैं. यकीन मानिए इन्हें पढ़ने के बाद आपके दोस्त हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे.
दोस्तों से मजाक करने के लिए आइ सरप्राइज एप्लीकेशन काफी मजेदार है. इस एप्लीकेशन को मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद स्क्रीन पर ऐसा असर पड़ता है कि मानो स्क्रीन खराब हो गई है. इसे आइट्यून से डाउनलोड किया जा सकता है.
—————————————————————————————————————————————————————————-
आज के दिन मम्मी या पापा को परेशान करने के लिए टीवी रिमोट के सेंसर के सामने सफाई से एक प्लास्टिक टेप लगा दें. रिमोट काम नहीं करेगा.
—————————————————————————————————————————————————————————-
अपने दोस्तों को किसी भी फर्जी एप को डाउनलोड करने को कहें, जिस पर फ्री में सारी वेब सीरिज और मूवीज देखी जा सकती हैं. दोस्तों को वह एप मिलेगा ही नहीं, क्योंकि ऐसा कोई एप है ही नहीं. जब वह आपको कॉल करे, तब आप बताएं कि आपने अप्रैल फूल बनाया है.
——————————————————————————————————————————————
1. आज पता है क्या है, 1 अप्रैल
यह दिन तुम्हारा है मेरे दोस्त, खूब मस्ती करो
मूर्खता के सबसे खास पर्व पर मूर्खों के शहंशाह को तहे दिल से
हार्दिक शुभकामनाएं…।
2. जब आप आईने के पास जाते हो तो आईना कहता है ब्यूटीफुल ब्यूटीफुल
जब आप आईने से दूर जाते हो तो मियां आईना भी कहता है खूब बनाया अप्रैल फूल, अप्रैल फूल
हैप्पी अप्रैल फूल डे
———————————-
3. गुलाब का फूल बाग में खिल रहा है
कमल का फूल तालाब में तैर रहा है
जैसमीन का फूल चमन में महक रहा है
और अप्रैल फूल इस मैसेज को इत्मीनान से पढ़ रहा है.
हैप्पी अप्रैल फूल डे
4. जब तूफान में बादल फटा तो
मुझे कुछ याद आया, जब
मंदिर में घंटा बजा तो मुझे कुछ याद आया,
अरे यूं दिमाग पर जोर ना लगाओ
दोस्तों अप्रैल फूल की याद में सबसे पहले तेरा
नाम याद आया
हैप्पी अप्रैल फूल डे
5. 2 अक्टूबर- गांधी जी के लिए
14 नवंबर-नेहरू जी के लिए
24 अप्रैल- सचिन के लिए
15 अगस्त- आजादी के लिए
1 अप्रैल- सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे लिए दोस्त, सो एंजॉय योर डे
हैप्पी अप्रैल फूल
—————————————————————————–
हम अगर मर्द हैं, तो आप सिर दर्द हो
हम अगर सच्चे हैं, तो आप बड़े बच्चे हो
हम अगर बारिश हैं, तो आप धूल हो
हम अगर कूल हैं, तो आप अप्रैल फूल हो!
—————————————————————————————————————————————————————————-
हकीकत समझो या अफसाना,
अपना समझो या बेगाना,
बीत चुका आपका जमाना,
शायद पड़े आपको जाना,
इसलिए फर्ज था अपको बताना कि,
1 अप्रैल आ रही है तैयार हो जाओ,
क्योंकि आपको है उल्लू बनाना.
हैप्पी अप्रैल फूल डे
—————————————————————————————————————————————————————————-
मैं कश्ती तू किनारा,
मैं धनुष तू तीर,
मैं मटर तू पनीर,
मैं वर्षा तू बादल,
मैं राजमा तू चावल
मैं हॉट तू कूल,
मैं अप्रैल तू… फूल?
अप्रैल फूल बनाया,
बड़ा मजा आया.
हैप्पी अप्रैल फूल डे
——————————————————————————————————————————————
जब तुम आईने के पास जाते हो
तो आईना कहता है ब्यूटीफुल ब्यूटीफुल
जब तुम आईने से दूर जाते हो
तो आईना कहता है
—————————————————————————————————————————————————————————-
तू सवाल नहीं एक पहेली है
मेरी मंजिल तू नहीं तेरी सहेली है
एक हवा का झोंका-सा आया
तो लगा जैसे के तुम आए हो
दरवाज़े पर किसी की आहट-सी हुई
तो लगा जैसे के तुम आए हो
अब तुम ही बताओ
क्या तुम किसी भूत से कम हो?
—————————————————————————————————————————————————————————-
गुलाब का फूल बाग में खिल रहा है
कमल का फूल तालाब में तैर रहा है
मोगरे का फूल चमन में महक रहा है
अप्रैल का फूल एडवांस में हमारा ‘SMS’ पढ़ रहा है