रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर अभी भी जारी है। इस वजह से बच्चों की शिक्षाएं प्रभावित हो रही हैं। कई जगहों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन परीक्षाएं लेने का निर्णय लिया है। इसे संबंध में विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड सभी कॉलेजों के लिए निर्देश जारी कर दिया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इस दौरान राज्य सरकार द्वारा रोकथाम के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। कई सेवाओं में पाबंदी भी लगा दी गई है।
वहीं, अब संक्रमण के बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए स्वामी विवेकानंद तकनीकी विवि ने ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया है।
बता दें कि इस माह के अंत में विश्वविद्यालय सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित करने वाली थी। लेकिन अब कोरोना के चलते ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित की गई हैं। विश्वविद्यालय के इस फैसले से छात्रों को बड़ी राहत मिली है।
Back to top button