छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। तीसरी लहर का असर भी यहां घातक होता जा रहा है। बुधवार को यहां चार कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, 5 हजार 476 नए मामलों की पहचान की गई।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलेक्टर सुनील कुमार जैन द्वारा 13 से 19 जनवरी तक 8वीं कक्षा तक के स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।वहीं, कॉलेज के छात्रों की पढ़ाई भी ऑनलाइन ही होंगी।
बूस्टर डोज लगवाने के बाद भी भाजपा विधायक संक्रमित
भिलाई के वैशाली नगर से भाजपा विधायक विद्यारतन भसीन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें सर्दी-खांसी जैसे लक्षण थे जिसके चलते उन्होंने एक दिन पहले ही बुधवार को जांच के लिए सैंपल दिया था। देर रात उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 10 जनवरी को दोनों पति-पत्नी ने बूस्टर डोज भी लगवाया था। वहीं, उनकी पत्नी की तबीयत ठीक बताई जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बुधवार को प्रदेश भर में 59 हजार 218 सैंपल लिए गए। इस दौरान 5 हजार 476 नए मरीजों की पहचान हुई। रायपुर में ही 4 मरीजों की मौत हो गई। हालांकि, इनमें से तीन को कोरोना के अलावा और भी दूसरी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं थीं।
जानकारी के लिए बता दें कि तीसरी लहर के दौरान यह लगातार तीसरा दिन है जब चार मरीजों की मौत हुई है। मंगलवार 11 जनवरी को भी यहां चार मरीजों की मौत हो गई थी, जिनमें दो रायपुर और एक-एक बिलासपुर और रायगढ़ के थे। रायपुर में एक डेढ़ साल के बच्चे की मौत हुई थी। 10 जनवरी को चार मरीजों की मौत हुई थी।
बताया जा रहा है कि इनमें दो की मौत केवल कोरोना संक्रमण की वजह से हुई। प्रदेश में 9 जनवरी को दो मरीजों की जान गई थी, वहीं 8 जनवरी को 4 मरीजों की जान गई। कोरोना संक्रमण की शुरुआत से लेकर अब तक प्रदेश के 10 लाख 38 हजार 60 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 13 हजार 627 लोगों की इस महामारी की वजह से मौत हो गई।
कॉलेजों में भी ऑनलाइन होगी कक्षाएं
कोरोना के मामलों में वृद्धि को देखते हुए सरकार ने विश्वविद्यालयों- कालेजों में कक्षाओं का संचालन बंद करने का आदेश दिया है। अब ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन होगा। सेमेस्टर परीक्षाएं पिछले साल की तरह ब्लेंडेड होंगी। इसका मतलब परीक्षार्थी घर से ही उत्तर लिखकर कॉलेज में जमा करेंगे।
Back to top button