छत्तीसगढ़
प्रशासन के नियमो का खुला उल्लंघन, उचित मूल्य की दूकान पर राशन लेने लगी लोगो भीड़
गरियाबंद। कलेक्टर द्वारा आम लोगो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, गरीब लोगों को सरकारी दाम में राशन मीले इस मंशा को लेकर सम्पूर्ण लाकडाउन में भी उचित मूल्य के दुकानों को खोलने की अनुमति विभिन्न प्रशासनिक नियमो को पालन करते हुए दिया गया है ताकि लोगो को राशन भी मिल जाए|
जिससे भूखों मरने की स्थिति निर्मित न हो और नियमो का पालन करते हुए कोरोना संक्रमन का डर भी न रहे लेकिन बुधवार को गरियाबंद जिला मुख्यालय में खुले राशन की दुकान में लोग प्रशासनिक नियमो को अनदेखा करते हुए बेतहाशा भीड़ लगाकर राशन लेते नजर आ रहे है,जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें कोरोना संक्रमन का भय ही नही है।