किसानों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। अगर आपने भी पीएम किसान सम्मान के लिए रजिस्टर किया है तो आपके खाते में पीएम किसान सम्मान की 9वीं किस्त जल्द ही ट्रांसफर की जाने वाली है।
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए सालाना 6,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। यह मदद किसानों को तीन किस्तों में दी जाती है। हर तीन माह के बाद 2,000-2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। किसानों के खातों में 1 अगस्त से 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।
बता दें पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा देश के अबतक 10.90 करोड़ किसानों को मिल चुका है। सरकार की ओर से 137192 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। सरकार अब तक 8 किस्तें लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर कर चुकी है। 8वीं किस्त में सरकार ने करीब 9.5 करोड़ किसानों के लिए 20 हजार करोड़ रुपये जारी किए थे।
अगर पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 8वीं किस्त आपको नहीं मिल पाई है, या आप पता करना चाहते हैं कि 9वीं किस्त की लाभार्थी सूची में आपका नाम है या नहीं, तो इसके लिए भी आपको सबसे पहले वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा। फिर फार्मर कॉर्नर ऑप्शन पर क्लिक करना है। फार्मर कॉर्नर पर जाकर लाभार्थी सूची पर क्लिक करेंगे तो नया पेज खुल जाएगा। वहां, तहसील और ब्लॉक सलेक्ट करने के बाद लिस्ट में आप अपना नाम खोज सकते हैं।