अयोध्या में तीन घंटे तक रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी, आज सरयू नदी के किनारे योगी मनाएंगे दिवाली
लखनऊ। अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन का कार्यक्रम कल पांच अगस्त को आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी आधारशिला रखेंगे। इसका पूजन कार्यक्रम सोमवार से शुरू हो चुका है। 21 वैदिक आचार्यों ने सोमवार सुबह 9 बजे यजमान महेश भरतचक्रा को संकल्प दिलाते हुए पूजन किया।
वहीं, आज रामार्चा पूजा हो रही है, जिसे डॉ.रामानंद दास करा रहे हैं। प्रधानमंत्री के भूमिपूजन के दिन अयोध्या, मथुरा, काशी, दिल्ली के आचार्य पूजन कराएंगे। वहीं, मेहमानों के आने का सिलसिला भी आज से शुरू हो चूका है। संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत कई बड़े चेहरे पहुंच चुके है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम जारी हो गया है। पीएम मोदी अयोध्या में तीन घंटे तक रहेंगे। पीएम हनुमान गढ़ी में 10 मिनट तक दर्शन-पूजन करेंगे।
चंद लोग ही मौजूद रहेंगे मंच पर
चंपत राय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर संघ प्रमुख मोहन राव भागवत, ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगें।
विशेष डाक टिकट जारी करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में करीब तीन घंटे तक रहेंगे। भूमि पूजन से पहले वह हनुमानगढ़ी जाएंगे और फिर वह मंदिर स्थल का दौरा करेंगे। इसके सााथ ही वह विशेष डाक टिकट जारी करेंगे। पूजा के बाद पीएम मोदी देशवासियों को संबोधित कर सकते हैं।
हर अतिथि को दिया जाएगा चांदी का सिक्का
अयोध्या में हर अतिथि को चांदी का सिक्का दिया जाएगा। जिसमें राम दरबार तीर्थ क्षेत्र का प्रतीक चिन्ह होगा, भूमिपूजन में शामिल अतिथियों को यह सिक्का मिलेगा। सिक्का श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट देगा।