भारत

PM नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया संसद टीवी, लोकसभा-राज्यसभा TV का हुआ विलय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने आज ‘संसद टीवी’ (SANSAD TV)को लॉन्च किया। इसी के साथ लोकसभा टीवी(lok Sabha TV) और राज्यसभा टीवी(Rajyasabha TV) का विलय हो गया है और दोनों को मिलाकर संसद टीवी(Sansad TV) बना है।
प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू, और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संयुक्त रूप से संसद टीवी को लॉन्च किया।
READ MORE: Bastar Fake Encounter : बीजापुर एडसमेटा नरसंहार की आठ साल बाद आई रिपोर्ट, तीन नाबालिग समेत 9 ग्रामीणों की फर्जी मुठभेड़ में हुई थी हत्या
पीएम मोदी ने संसद टीवी को लॉन्च करते हुए कहा कि, ”आज अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस है, ऐसे में ‘संसद टीवी’ का शुभारंभ अधिक प्रासंगिक हो जाता है। जब लोकतंत्र की बात आती है, तो भारत की जिम्मेदारी बढ़ जाती है‌। भारत लोकतंत्र की जननी है। हमारे लिए लोकतंत्र सिर्फ एक संवैधानिक ढांचा नहीं है, बल्कि एक आत्मा है, यह ‘जीवन धारा’ है।”

 

READ MORE: चिट्ठी लिख युवक ने की विधायक से मांग, काले-कलूटों के पास गर्लफ्रेंड है, मुझसे क्यों नहीं पटती? मेरी भी बनवाओ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी संसद में जब सत्र होता है, अलग अलग विषयों पर बहस होती है तो युवाओं के लिए कितना कुछ जानने सीखने के लिए होता है। हमारे माननीय सदस्यों को भी जब पता होता है कि देश हमें देख रहा है तो उन्हें भी संसद के भीतर बेहतर आचरण की, बेहतर बहस की प्रेरणा मिलती है।

Related Articles

Back to top button