पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति की नियुक्ति की है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पूर्व जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में समिति सारा काम करेगी।
कोर्ट ने समिति का गठन करते हुए कहा कि यह समिति कुछ खास बिंदुओं पर ही जांच करेगी। समिति देखेगी कि सुरक्षा में चूक की वजह क्या रही, इसके लिए कौन जिम्मेदार है, साथ ही भविष्य के लिए ऐसे क्या कदम उठाए जाएं ताकि ऐसी चूक फिर नहीं हो। कमेटी उन कारणों की जांच करेगी किस तरह से सुरक्षा में चूक हुई। इसके साथ ही उन उपायों के बारे में भी बताएगी कि पीएम की सुरक्षा के लिए और क्या उपाय किए जाने चाहिए।
बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा था कि इस मामले की गहनता से जांच के लिए वह एक पांच सदस्यीय समिति बनाएगा। कोर्ट की बनाई जांच समिति में पूर्व न्यायाधीश इंदु मल्होत्रा के अलावा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के डायरेक्टर जनरल, चंडीगढ़ के DGP, पंजाब के अतिरिक्त DGP और पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के महापंजीयक को जांच समिति के सदस्यों के रूप में नियुक्त किया है।
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के महापंजीयक को प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था संबंधी दस्तावेज न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा को सौंपने के आदेश दिए हैं। बता दें कि 5 जनवरी को पीएम मोदी फिरोजपुर में रैली करने आए थे लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उनके रैली स्थल पर पहुंंचने नहीं दिया और करीब 15-20 मिनट उनका काफिला फ्लाइओवर पर रोका गया।
Back to top button