Poco India आज भारत में Poco C31 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे IST से शुरू हुआ और कंपनी के सोशल मीडिया चैनलों पर लाइव स्ट्रीम किया गया।
जानकारी अनुसार, Poco C31 मीडियाटेक हेलियो जी35 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और इसकी पहली बिक्री फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान होगी, जो 3 अक्टूबर से शुरू होगी। Poco C31 का मुकाबला भारतीय बाजार में Vivo U10 से हो सकता है। इस स्मार्टफोन की कीमत 9,990 रुपये है।
Poco C31की स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Poco ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि Poco C31 4 जीबी तक रैम के साथ आएगा। इसमें वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा होगी। Poco का यह भी कहना है कि सुरक्षित अनलॉक के लिए 60,000 के लिए इसके फिंगरप्रिंट सेंसर का परीक्षण किया गया है। Poco का दावा है कि C31 ‘दैनिक उपयोग के 2.5 साल बाद भी उतना ही अच्छा’ रहेगा।
Back to top button