पीएम मोदी द्वारा महाबाहु-ब्रह्मपुत्र योजना का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से असम में महाबाहु-ब्रह्मपुत्र योजना की शुरुआत की। वहीं पीएम मोदी द्वारा असम में कई अन्य बड़े प्रोजेक्ट की भी आधारशिला रखी गयी। पीएम मोदी ने असम में धुबरी फूलबारी पुल का शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने मजुली पुल का भूमिपूजन भी किया। असम के लिए इस बड़े मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘ब्रह्मपुत्र पर कनेक्टिविटी से जुड़े जितने काम पहले होने चाहिए थे, उतने पहले नहीं हुए। इसकी वजह से असम और नार्थ ईस्ट में कनेक्टिविटी एक चुनौती बनी रही। महाबाहु ब्रह्मपुत्र के आशीर्वाद से अब इस दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है। असम सहित पूरे नॉर्थ ईस्ट की फिजीकल और कल्चरल इंट्रीग्रिटी को बीते वर्षों में सशक्त किया गया है। आज का दिन असम सहित पूरे नॉर्थ के लिए इस व्यापक विजन को विस्तार देने वाला है।’
मजूली में असम का पहला हैलीपोड भी बन चुका है। अब मजूलीवासियों को सड़क का भी तेज और सुरक्षित विकल्प मिलने वाला है। आपकी वर्षों पुरानी मांग आज पुल के भूमि पूजन के साथ शुरु हो गई है।’ आपको बता दें कि अब सैकड़ों करोड़ रुपये के निवेश से गुवाहाटी में नॉर्थ ईस्ट का पहला और देश का छठा डेटा सेंटर भी बनने वाला है।