रायपुर। आज शाम स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव साइंस कॉलेज स्थित मैदान में राहुल गांधी के प्रदेश आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों का अवलोकन करने पहुंचे। यहां उन्होंने स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय उपलब्धियों की प्रदर्शनी एवं मॉडल्स का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बता दें कि कल यानि 3 फरवरी को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आने वाले हैं।
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी का 3 फरवरी को रायपुर दौरा मिनट टु मिनट कार्यक्रम :
10:25 – 12:00: विशेष उड़ान द्वारा: दिल्ली से रायपुर
12:10 – 12:30: सड़क मार्ग से: रायपुर एयरपोर्ट से साइंस कॉलेज ग्राउंड, रायपुर
12:30 से 12:50: सरकारी प्रदर्शनी
12:55 से 1:40: ‘सेवाग्राम’ का शिलान्यास ‘छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति’ की रोशनी राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर ‘न्याय’ योजना के तहत राशि का उद्घाटन और वितरण ‘राजीव युवा मितान क्लब’ को राशि का वितरण कॉफी टेबल बुक का विमोचन
1:40 – 2:20: गांधीवादी विचारकों, भूमिहीन किसानों और मजदूरों के साथ दोपहर का भोजन
2:20 से 3:00: सेवाग्राम कार्यक्रम और गांधीजी के सेवाग्राम के विचार की कला प्रदर्शनी
3:10 – 3:30: सड़क मार्ग से: साइंस कॉलेज ग्राउंड से रायपुर एयरपोर्ट
3:40 – 5:10: विशेष उड़ान द्वारा: रायपुर-दिल्ली
Back to top button