कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार को लेकर अपने आक्रामक तेवर अपनाए हुए हैं। देश में कोरोना की स्थिति और मौजूदा हालातों पर राहुल गांधी केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं। कोरोना की वैक्सीन हो या फिर स्वास्थ्य व्यवस्था, राहुल गांधी ट्वीट के जरिए अपने सवाल उठा रहे हैं। वहीं फिर एक बार उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की जगह बनाए गए नए मंत्री मनसुख मंडाविया से सवाल किया है।
READ MORE: Corona update: भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 43,393 नए COVID-19 केस, 911 ने गंवाई जान
उन्होंने ‘चेंज’ हैशटैग से ट्वीट किया, ‘‘इसका मतलब है कि अब टीकों की और कमी नहीं होगी।’’ भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ‘गैरजिम्मेदार’ हैं और बिना किसी वजह के आलोचना करते हैं। वहीं अब इस पर नजर होगी कि नए स्वास्थ्य मंत्री कोरोना वैक्सीन की कमी के मुद्दे पर क्या प्रतिक्रिया देंगे।
Does this mean no more vaccine shortage?#Change
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 8, 2021