Railway accident in raipur: छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में पटरी से उतरी शिवनाथ एक्सप्रेस, नागपुर डीआरएम ने ली मामले की जानकारी
Railway accident in raipur: राजनांदगांव।छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) के राजनांदगांव (Rajnandgaon)के डोंगरगढ़ में एक बड़े हादसे की खबर आई है। शिवनाथ एक्सप्रेस (Shivnath Express)की एक बोगी नागपुर (Nagpur)जाने वाली लाइन पर पटरी से उतरी गई. देर रात हुए हादसे का रेस्क्यू जारी है. बोगी को पटरी पर चढ़ाने और पटर मरम्मत का काम किया जा रहा है. नागपुर जोन के डीआरएम भी मौके पर पहुंच गए हैं. इस हादसे में किसी को जान माल का कोई नुकसान नही हुआ है।
नागपुर डीआरएम (DRM)मनिंदर उप्पल ने बताया की रात में शिवनाथ एक्सप्रेस (Shivnath Express)जो गेवरा रोड से इतवारी जा रही थी वही डोंगरगढ़ (Dongargadh) रेलवे (Railway) स्टेशन के लाइन नंबर 4 में ट्रेन ( Train) का इंजन से लगी एसएलआर बोगी पटरी से उतर गई. राहत की बात रही कि इससे किसी भी तरह से जनहानी नहीं हुई. किसी यात्री के इस हादसे में हताहत होने की जानकारी नहीं है.
घटना की जानकारी लगते ही डीआरएम मनिंदर उप्पल नागपुर से अपने बचाव अमले के साथ पहुंचे और जानकारी ली। अभी ट्रेन मेंटेनेंस और डिब्बों को रेल पर लाने का काम जारी है। हादसा किस कारण हुआ इसकी जानकारी अब तक नही मिल पाई है। जांच के बाद ही मामले का पूरा खुलासा हो पाएगा।