वारदात

दुरंतो एक्स्प्रेस की चपेट में आए रेलवे कर्मचारी, एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के भूपदेवपुर रेलवे समपार के पास रेल पटरी मेंटेनेंस के दौरान रेलवे कर्मचारी दुरंतो एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। एक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, रोज की तरह भूपदेवपुर रेलवे समपार के नजदीक बसन्त राठिया और पुनीत साहू सहित रेलवे कर्मचारी पटरी मेंटेनेंस में लगे हुए थे। इसी समय मालगाड़ी बगल वाली पटरी से गुजर रही थी। मालगाड़ी से बचने के लिए सभी कर्मचारी दूसरी पटरी की तरफ भागे। इसी दौरान खरसिया की ओर से दुरंतो एक्सप्रेस तेज रफ्तार से निकट आ गई।
READ MORE: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा दिखीं ट्रेडिशनल लुक में, Photos से नहीं हटा सकेंगे आप नजर
वे खुद को बचाते इससे पहले ही दुरंतो ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया था। इस हादसे में बसंत राठिया निवासी काशी चुआ की मौत हो गई। वहीं, पुनीत साहू गंभीर रूप से घायल हो गया। कहा जा रहा है कि हादसा और भयानक हो सकता था क्योंकि जिस पटरी पर हादसा हुआ उस पटरी पर उस समय एक दर्जन कर्मचारी काम कर रहे थे।
READ MORE: जंगल में मिला युवती का अधजला नग्न शव, पहचान छिपाने जलाए कपड़े, जानवरों ने भी नोंच डाले अंग

Related Articles

Back to top button