Raipur Municipal Corporation Budget 2022:
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नगर निगम के वित्तीय वर्ष 202-23 का बजट पेश कर दिया गया है। शहर के महापौर एजाज ढेबर ने 1474 करोड़ 24 लाख का बजट पेश किया। बताया जा रहा है कि साल 2022-23 के वित्तीय वर्ष का यह बजट लगभग 90 लाख 74 हजार घाटे का है।
CM बघेल की तरह ही महापौर भी बजट पेश करने के लिए गोबर से बना ब्रीफकेस लेकर नगर निगम पहुंचे थे।इस बजट को लेकर महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। इस बजट में स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी सुविधाओं को लेकर विशेष ध्यान दिया गया है।
इन सुविधाओं को लेकर दिया गया विशेष ध्यान
1-रायपुर नगर निगम के 10 जून इलाकों में नई 10 एंबुलेंस होगी, जो उस इलाके के लोगों के स्वास्थ्य सुविधाओं में मदद करेंगी।
2-रायपुर नगर निगम के 10 जोन इलाकों में डी फ्रीजर रखा जाएगा। मोहल्लों में यदि किसी व्यक्ति की मौत हो जाए तो शव के लिए फ्रीजर की सुविधा दी जाएगी।
3-गरीब तबके के लोगों के लिए रायपुर शहर के हर मुक्तिधाम में दाह संस्कार के लिए गोबर से बनी गौ काष्ठ उपलब्ध कराई जाएगी।
4-रायपुर के भाटागांव इलाके में निर्धन परिवार के बच्चों के लिए बिन्नी भाई सोनकर उत्कृष्ट विद्यालय के नाम से अंग्रेजी स्कूल शुरू किया जाएगा।
5-लोगों की घरेलू जरूरतों के लिए भी नगर निगम काम करेगा। लोगों को कारपेंटर, प्लंबर , टीवी रिपेयर, फ्रिज रिपेयर, कूलर मैकेनिक जैसी सुविधाएं एक मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिए दी जाएगी । स्थानीय युवकों को काम भी मिलेगा।
6-रायपुर शहर में 80 मोहल्ला क्लीनिक की स्थापना की जाएगी। हर मोहल्ला क्लीनिक के लिए 25- 25 लाख रुपए की स्वीकृति राज्य सरकार देगी। 70 वार्ड में यह क्लीनिक खोले जाएंगे।
7-रायपुर शहर के तत्यापारा -फूल चौक स्थित सड़क को 30 करोड़ की लागत से चौड़ा किया जाएगा।
8-कोरोना काल से सीख लेकर रायपुर नगर निगम 5 लाख रुपये तक सभी कर्मचारियों अधिकारियों का बीमा करेगा।
9-रायपुर शहर के 70 वार्डों में विकास कार्य के लिए हर पार्षद को 10 लाख रुपए दिए जाएंगे।
आपको बता दें कि महापौर एजाज ढेबर निगम के लिए निकलने से पहले अपने घर से मां के पैरों को चूम कर और हाथ में गोबर से बना ब्रीफकेस लेकर निकले थे। निगम सामान्य सभा की शुरुआत राज्य गीत गाकर सभी पार्षदों की मौजूदगी में की गई थी। सभा शुरू होते ही भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने यूजर चार्ज, गोल बाजार के दुकानों में लगाए जाने वाले शुल्क जैसे मुद्दों को लेकर विरोध शुरू कर दिया था।
इस सभा के दौरान भारतीय जनता पार्टी की पार्षद और नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा था कि यूजर चार्ज के कारण रायपुर शहर के दुकानदारों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Back to top button