गुप्तचर विशेषफैशनलाइफस्टाइल

रेसिपी: मिठाइयों से भर गया मन, तो ट्राइ करें यह चॉकलेट डोनट

चॉकलेट डोनट बनाने की रेसिपी

द गुप्तचर डेस्क| चॉकलेट और कोकोनट के कॉम्बिनेशन से मिलकर बना ये डोनट बहुत ही टेस्टी होता है। तो इसे कैसे घर पर आसानी से बनाएं, जानते हैं इसकी क्विक रेसिपी।

Read More: मौसम विभाग की चेतावनी, छत्तीसगढ़ के इन 21 जिलों में गरज-चमक के साथ आंधी-पानी की संभावना

सामग्री

आटा गूंथने की सामग्री:
2.5 कप मैदा, 3/4 कप मिल्क, 1/3 कप बटर, 2.5 टेबलस्पून शुगर, नमक चुटकी भर, 1 टीस्पून यीस्ट, तलने के लिए ऑयल

Read More: आज फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ोत्तरी, यहाँ जानिए छत्तीसगढ़ की कीमतों का हाल

ग्लेज देने के लिए सामग्री:
1/2 कप कैस्टर शुगर, 250 ग्राम डार्क कंपाउड चॉकलेट, 200 ग्राम व्हाइट कंपाउड चॉकलेट, 300 ग्राम कोकोनट बूरा

बनाने विधि

* डोनट का डो बनाने के लिए दूध को हलका गर्म करें और बटर को पिघला कर मैदे में मिलाएं। अब इसमें शुगर, नमक, यीस्ट डालकर लगभग 5-7 मिनट तक गूंधें।

Read More : ऑनलाइन शराब बुकिंग में होड़, सर्वर फेल के बावजूद 4 करोड़ 32 लाख रुपए का ऑर्डर

* अब डो को 1/2-3/4 सेंटीमीटर की मोटाई में बेल लें। डोनट का शेप देने के लिए ग्लास से कट करें और बीच में होल करने के लिए बोतल की कैप का इस्तेमाल करें। इस तरह डोनट का शेप दें और ऑयल से ब्रशिंग कर 2 घंटे के लिए अलग रख दें।

Read More: 11 मई राशिफल: मिथुन राशि वाले आज शाही खर्च से बचें, सिंह राशि वाले कोरोना के प्रति रहें सचेत… जानिए बाकी राशियों का हाल 

* अब सभी डोनट्स को सुनहरा होने तक डीप फ्राई करें। हॉट डोनट पर पाउडर शुगर डालकर डस्ट करें। डोनट को ग्लेज देने के लिए मेल्टेड डार्क और व्हाइट चॉकलेट में डिप करें। ऊपर से कोकोनट के बुरादे से कोट कर सर्व करें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button