छत्तीसगढ़

राजधानी के होटल में विदेशी लड़कियों की बेली डांस पर हुआ बवाल, बजरंग दल ने जमकर किया विरोध, जानिए क्या है पूरा मामला… 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित एक होटल में जमकर बवाल मच गया। यह बवाल बेली डांस को लेकर हुआ। बजरंग दल ने यहां विदेशी लड़कियों द्वारा की जाने वाली बेली डांस का जमकर विरोध किया। इसके बाद ऐसी हालत हो गई कि जिस होटल में यह इवेंट शुरू किया गया था उस होटल को लिखित तौर से देना पड़ गया कि अब वे ऐसा कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करेंगे। प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की धक्का-मुक्की भी हो गई।
जानकारी के अनुसार, रायपुर में स्थित होटल सयाजी में बेली डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें विदेशी लड़कियां भी परफॉम कर रही थीं। बीते कुछ दिनों से होटल में बेली डांस चल रहा था। जब स्थानीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को इस बात की जानकारी हुई तो वो आगबबूला हो गए।
READ MORE: जीएसटी मंत्री टी एस सिंहदेव ने केंद्रीय वित्त मंत्री को लिखा पत्र, काउंसिल बैठक पर व्यक्त किए विचार
बताया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम को बंद करवाने के लिए स्थानीय थाने में शिकायत कर दी थी। मगर इसके बाद भी जब कार्यक्रम बंद नहीं हुआ तो वो खुद होटल के बाहर जुट गए और कार्यक्रम के विरोध में प्रदर्शन करने लगे। इस हंगामे की वजह से होटल प्रबंधन को तत्काल वहां पुलिस बुलानी पड़ी। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और बजरंग दल कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हो गई।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना था कि हमने पहले ही होटल वालों को बोला था कि ये इवेंट यहां न कराएं। इस प्रकार के अश्लील डांस की आवश्यकता ही क्या है। हमसे होटल वालों ने यह कहा था कि वो कार्यक्रम नहीं करवाएंगे लेकिन इसके बाद भी इवेंट हुआ।
आखिरकार इस हंगामे के बाद होटल प्रबंधन को लिखित रूप से यह देना पड़ गया कि वो बेली डांस का कार्यक्रम का आयोजन नहीं करेंगे।

Related Articles

Back to top button