नाटकीय तरीके से हुई सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी, पहले भी ED ने पूछताछ के लिए 4 बार बुलवाया था… पढ़िए पूरी कहानी
सौम्या चौरसिया और उनके अधिवक्ताओं ने बताया कि ईडी जानबूझकर उसे परेशान कर रही है। ईडी ने उसके पक्षकार को पूछताछ के लिए 4 बार बुलवाया है। लेकिन, उपस्थिति दर्ज कराने के बाद भी उससे पूछताछ नहीं की गई। और आज बुलाकर सीधा गिरफ्तार किया गया है।
रायपुर. ईडी ने सौम्या चौरसिया को शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे पूछताछ के लिए टिकरापारा स्थित दफ्तर में बुलवाया। इस दौरान उसे हिरासत में लेने के बाद आंबेडकर अस्पताल लेकर गए। जहां मेडिकल जांच करने के बाद सीधे कोर्ट ले गए। जहां गिरफ्तार दिखाने के बाद पूछताछ करने रिमांड पर आवेदन लगाया गया। बता दें कि मनीलॉन्ड्रिग मामले में निलंबित आईएएस समीर विश्नोई, कारोबारी सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी और सूर्यकांत तिवारी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
ईडी ने कोर्ट में रिमांड आवेदन पेश करते हुए कहा कि तक की जांच में सारे इनपुट सौम्या चौरसिया की ओर इशारा कर रहे है। कोयले के कमीशन में करोड़ों रुपए की हेराफेरी करने की आशंका है। इसकी जांच करने के लिए पूछताछ करने की जरूरत है। इसलिए 14 दिन की रिमांड को मंजूर किया जाए।
बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने इसका विरोध करते हुए कहा कि सौम्या के खिलाफ लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं। ईडी जिस जमीन की बात कर रही है वह उनके परिवार वालों के नाम है। उन्होंने पुश्तैनी जमीन को बेचकर नए स्थान पर खरीदी है। ईडी मनीलॉन्ड्रिंग के जरिए खरीदने का झूठा आरोप लगा रही है। इन पुरानी जमीनों को नई दर पर वैल्युएशन किया जा रहा है। जबकि आयकर विभाग को इसका ब्यौरा दिया जा चुका है। ईडी छापेमारी करने के बाद से 200 करोड़ रुपए की मनीलॉन्ड्रिंग का आरोप लगा रही है। जबकि उनसे पास कोई दस्तावेज नहीं है। करीब पौन घंटे तक दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया।
पूछताछ के लिए 4 बार बुलवाया
कोर्ट में सौम्या चौरसिया और उनके अधिवक्ताओं ने बताया कि ईडी जानबूझकर उसे परेशान कर रही है। ईडी ने उसके पक्षकार को पूछताछ के लिए 4 बार बुलवाया है। लेकिन, उपस्थिति दर्ज कराने के बाद भी उससे पूछताछ नहीं की गई।
भारी संख्या में बल तैनात
सौम्या को पेश करने के बाद कोर्ट परिसर और उसके आसपास के क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। रायपुर एसडीएम और तहसीलदार से लेकर पुलिस के आलाधिकारी तैनात थे। वहीं 50 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।
बता दें आज शाम करीब 5 बजे ईडी के विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत पेश किया। ईडी ने सौम्या से पूछताछ के लिए 14 दिन की रिमांड मांगी, लेकिन कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड को मंजूरी दी। साथ ही 6 दिसंबर की शाम 4 बजे पेश करने का फैसला सुनाया। पूछताछ के दौरान सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का पालन करने और अधिवक्ता की उपस्थति में करने कहा है।