लाइफस्टाइल

SBI ने बदले नकद निकासी के नियम, आप भी जान लीजिए नहीं तो हो जाएगी बड़ी समस्या

SBI changed the rules of cash withdrawal:
देश के सबसे बड़े बैंकों में गिने जाने वाले भारतीय स्टेट बैंक को लेकर एक बड़ी खबर आई है। दरअसल इस बैंक ने एटीएम से कैश निकालने को लेकर अब बड़ा नियम बना दिया है। जी हां और अगर खाताधारक इस नियम का पालन नहीं करते हैं तो उन्हें कैश निकालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में अगर आप एसबीआई के एटीएम से 10 रुपये से ज्यादा की निकासी करते हैं तो ओटीपी देना आवश्यक होगा। जी हां और अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करेंगे तो आपका पैसा बीच में ही फंस जाएगा।
आप सभी को बता दें कि एसबीआई ने एटीएम से लेनदेन को सुरक्षित बनाने के लिए यह कदम उठाया है। इस नए नियम में ग्राहक बिना ओटीपी के कैश नहीं निकाल पाएंगे। अगर आपको इस बात की जानकारी नहीं है तो इसके बारे में अच्छी तरह जान लें वरना आपका पैसा फंस सकता है। जी हां, यह जानकारी हाल ही में SBI बैंक के एक ट्वीट के जरिए दी गई है।
READ MORE: WhatsApp पर एक नया अपडेट! अब यूजर्स को मिलने वाला है इस बेहतरीन फीचर का लाभ… 
आप सभी को बता दें, एटीएम से 10 हजार रुपये से ज्यादा की निकासी के लिए एक ओटीपी की मदद लेनी होती है और यह ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेज दिया जाएगा। इसके बाद आपको इसका इस्तेमाल करना होगा।
जानिए जरूरी बातें – एसबीआई के एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपको एक ओटीपी की जरूरत पड़ेगी। हां और इसके लिए आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। ध्यान रहे कि यह ओटीपी चार अंकों का होगा जो ग्राहक को एक ट्रांजैक्शन के लिए मिलेगा। वहीं, एक बार जब आप वह राशि दर्ज कर लेते हैं जिसे आप निकालना चाहते हैं, तो आपको एटीएम स्क्रीन पर ओटीपी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। वहीं, नकद निकासी के लिए आपको इस स्क्रीन में बैंक के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करना होगा। आप सभी को यह भी बता दें कि बैंक ने ग्राहकों को ठगी से बचाने के लिए यह कदम उठाया है।
दरअसल, बैंक को लगातार धोखाधड़ी से जुड़ी शिकायतें मिल रही हैं। SBI के पास भारत में 71,705 BC आउटलेट्स के साथ 22,224 शाखाओं और 63,906 एटीएम का सबसे बड़ा नेटवर्क है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button