छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ की योजनाओं में घोटाला! अधिकारी के अनशन पर बैठने से मचा हडकंप, विभाग ने जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम का किया गठन
महासमुंद| महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुधाकर बोदले की बगावत व गिरफ्तारी के बाद डैमेज कंट्रोल की कवायद शुरू हुई है। ज्ञात हो मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना और रेडी टू ईट में अनियमितता की शिकायत को लेकर अधिकारी सुधाकर बोदले ने बीते दिन धरना प्रदर्शन किया था जिसके बाद विभाग में हडकंप मच गया था|
महासमुंद के महिला एवं बाल विकास विभाग ने विभागीय संचालक जनमेजय महोबे की अध्यक्षता में एक पांच सदस्यीय टीम को उन शिकायतों की जांच सौंपी है जिन्हें बोदले ने उठाया था। इस टीम में सचिव रीना बाबा साहब कंगाले ने इस जांच समिति में विभाग की संयुक्त संचालक क्रिस्टीना लाल, संयुक्त संचालक वित्त भावेश कुमार दुबे, उप संचालक आरजे कुशवाहा और उप संचालक प्रियंका केश शामिल है।
बात दें की इन पांचों लोगों को महासमुंद जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना और रेडी टू ईट में हुई अनियमितता के आरोपों की जांच करनी है। इस समिति को जांच पूरी कर रिपोर्ट देने के लिए पांच दिनों का समय दिया गया है।
Read More: CBI ने नारदा केस में TMC के चार नेताओं को किया गिरफ्तार, सीएम ममता बोलीं- ‘मुझे भी गिरफ्तार लो’