रायपुर। छत्तीसगढ़ में धीरे-धीरे कोरोना पोजिटिविटी दर में कमी आती नजर आ रही है। अब इस बीच स्कूल खुलने को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम का बड़ा बयान सामने आया है।
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ में जल्द ही स्कूल खुलेंगे। सभी जिला कलेक्टरों को अधिकार दिया गया है। जहां भी 4 प्रतिशत से कम संक्रमण दर है, वहां स्कूल खोले जा सकते हैं।
वहीं, बोर्ड परीक्षाओं को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने कहा- परीक्षाएं ऑफ़लाइन ही होंगी मगर सभी स्कूलों को केंद्र बनाया गया है। अभी भी संक्रमण है, ऐसे में छात्र अपने स्कूल से ही परीक्षा दें तो ये ज्यादा सुरक्षित है। कोविड संक्रमित छात्र के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी।
बता दें कि छग स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कल 1300 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई थी। 3570 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। 10 कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है।
Back to top button