भारत
शाहरुख और गौरी ने की जेल में बंद आर्यन खान से वीडियो कॉल पर बात, रो पड़ा बेटा तो मां की आंखों से भी छलक पड़े आंसू
ड्रग्स केस में गुरुवार को लंबी सुनवाई हुई लेकिन बावजूद इसके आर्यन खान को जमानत नहीं मिल पाई। किंग खान के बेटे को कुछ दिन और जेल में ही रहना होगा। आर्यन को ऑर्थर रोड जेल में बैरक में ट्रांसफर कर दिया गया है।
आर्यन का अंडर ट्रायल नंबर N956 है। जेल में आर्यन को आम कैदियों की तरह रहना पड़ रहा है। आर्यन खान को जेल में उसके घर से 4500 रुपये मनी आर्डर आए हैं, जिससे वो कैंटीन से अपनी पसंद की वस्तु और खाद्य पदार्थ मंगा सके। असल में, जेल प्रशासन घर या बाहर का खाना अदालत के आदेश के बाद ही दे सकती है। फिलहाल आर्यन के लिए अदालत का ऐसा कोई आदेश नहीं है, तो ऐसे में उसे जेल का ही खाना दिया जा रहा है।
READ MORE: छत्तीसगढ़ी टच, अतिथियों के लिए सरकार ने बनवाया गमछा, टसर सिल्क और खादी से बना, सरगुजा की भित्ति चित्रकला की छाप
गौरी और शाहरुख ने वीडियो कॉल के जरिए बेटे से की बात
जानकारी के मुताबिक हाईकोर्ट ने आर्डर दिया है कि कैदियों को हफ्ते में मोबाइल से वीडियो कॉल पर अपने परिजनों से बात करने दिया जाए। उसी ऑर्डर के अंतर्गत आर्यन को उनके परिवारजनों से वीडियो कॉल कराई गई है, ज्ञात हो कि कोविड के कारण कोई भी कैदी अपने परिवार से नहीं मिल सकता है।
10 मिनट तक हुई बेटे से बात
आर्यन खान ने जेल से मां गौरी और पिता शाहरुख से वीडियो कॉल के माध्यम से बात की। इतने दिनों बाद वीडियो कॉल के माध्यम से अपने माता पिता से बात करते हुए आर्यन रो पड़ा। बेटे को रोता देख गौरी के भी आंसू निकल आए। जेल के अधिकारियों को आर्यन ने अपनी मां गौरी का नंबर दिया था। करीब 10 मिनट तक दोनों के बीच बात हुई। जेल के नियम के अनुसार, विचाराधीन कैदी महीने में दो या तीन बार अपने घरवालों या वकीलों से वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं।
READ MORE: तेंदुए का आतंक, खेतों की रखवाली करने गई बुजुर्ग महिला को बनाया शिकार, सिर-धड़ से अलग, इलाके में दहशत
आर्यन को पिछले हफ्ते क्वारंटीन सेल में रखा गया था मगर अब उसे जनरल सेल में शिफ्ट कर दिया गया है। पिछले साल जून महीने के बाद से ही कोरोना की वजह से किसी भी कैदी को अपने परिवार से मिलने की अनुमति नहीं है।
NCB ने आर्यन पर लगाया चार साल से ड्रग्स लेने का आरोप
एनसीबी ने यह आरोप लगाया है कि विदेशों में आर्यन खान कुछ ऐसे व्यक्तियों के संपर्क में था जो ड्रग्स नेटवर्क का हिस्सा लगते हैं। आर्यन की व्हाट्सएप चैट से यह साफ़ पता चलता है कि वह बड़ी मात्रा में हार्ड ड्रग्स के लिए एक विदेशी नागरिक के संपर्क में था। कोर्ट में गुरुवार को भी यह खुलासा हुआ था कि आर्यन लगभग चार साल से ड्रग्स का सेवन करता आ रहा है। यहां तक कि उसने विदेश में भी नशा किया है। मुंबई सेशन कोर्ट ने आर्यन खान की जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित कर लिया है और अब 20 अक्टूबर को फैसला सुनाएगी।
READ MORE: झारखंड के ड्रग्स पैडलर को पुलिस ने अंबिकापुर में धर-दबोचा, 22 लाख की ब्राउन शुगर जब्त, 10 साल से कर रहा था सप्लाई
- गौरतलब है कि एनसीबी के अधिकारियों ने आर्यन खान को 2 अक्टुबर को मुंबई क्रूज शिप पार्टी में छापा मारने के कुछ घटों बाद गिरफ्तार कर लिया था। अभी तक शाहरुख खान और गौरी ने आर्यन खान की गिरफ्तारी पर कोई बयान नहीं दिया है मगर सोशल मीडिया पर दोनों को बहुत ट्रोल किया जा रहा है।