छत्तीसगढ़
त्यौहार की तैयारी के लिए मिली छूट, शुक्रवार और शनिवार को सुबह खुलेंगी दुकानें
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के बीच आज शाम राजधानी कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ एस भारतीदासन ने आदेश जारी कर कहा है कि शुक्रवार और शनिवार को किराना दुकान सुबह 6 से 10 बजे तक खोली जा सकेगी।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए नगर पालिक निगम रायपुर और बिरगांव में आवश्यक सेवाओ के अतिरिक्त अन्य गतिविधिया प्रतिबंधित किया गया है।
आमजनो की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 31 जुलाई और 01 अगस्त को लाँकडाउन के दौरान किराना दुकान सुबह 6 से 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है।इस दौरान शासन द्वारा लाँकडाउन में निर्धारित नियमो का पालन सभी को करना अनिवार्य है।