भारत

सर, मेरी पत्नी बीड़ी पीती है…समझाने पर नहीं मानती, तलाक के लिए पति ने SSP ऑफिस में लगाई गुहार, पढ़िए पूरी खबर

दिल्ली-एनसीआर से सटे यूपी के बुलंदशहर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां जिले के एसएसपी कार्यालय स्थित महिला प्रकोष्ठ में पहुंचे एक व्यक्ति ने निरीक्षक से शिकायत की और कहा कि ‘सर, पत्नी बीड़ी पीती है, जिससे मुझे एलर्जी है, कई बार समझाने के बाद भी वह मेरी बात नहीं मानती है’
इस दौरान युवक ने पुलिस से तलाक की गुहार भी लगाई। जिसके बाद थानाध्यक्ष ने युवक की पत्नी को थाने बुलाया। वहीं पत्नी ने कहा कि जब वह तनाव में होती हैं तो बीड़ी पीती हैं। हालांकि पुलिस के समझाने के बाद अब पत्नी ने अपनी शादी को बचाने के लिए भविष्य में बीड़ी नहीं पीने की बात कही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का है। पुलिस अधिकारी के अनुसार यहां से एक युवक करीब एक सप्ताह पूर्व एसएसपी कार्यालय स्थित महिला प्रकोष्ठ कार्यालय आया था। जहां उन्होंने महिला प्रकोष्ठ प्रभारी को शिकायत दी और बताया कि उनकी पत्नी बीड़ी पीती हैं।
पत्नी के बीड़ी पीने से समाज में भी उनकी छवि धूमिल हो रही है। इस बात को लेकर उसने कई बार अपनी पत्नी को समझाने की भी कोशिश की। लेकिन, वह नहीं मान रही है। इस दौरान युवक ने कहा कि उसने इस संबंध में अपने मायके के लोगों से भी शिकायत की है, पति ने बताया कि उसके दोस्तों और रिश्तेदारों ने भी पत्नी को कई बार टोका है। जिस पर महिला पुलिस अधिकारी ने अपनी पत्नी को समझाने के लिए थाने बुलाया।
आपको बता दें कि जब महिला पुलिस अधिकारी ने इस मामले को लेकर महिला से बीड़ी पीने का कारण पूछा तो उसने बताया कि जब भी वह किसी बात को लेकर तनाव में होती है तो बीड़ी पीती है। इस दौरान महिला ने पुलिस अधिकारी को बताया कि बीड़ी पीने से उसे शारीरिक नुकसान के साथ-साथ उसके पति को भी परेशानी हो रही है। इससे दोनों के रिश्ते पर भी संकट आ गया है। वहीं महिला पुलिस अधिकारी ने इसके बाद दोनों के बीच सुलह कर उन्हें घर भेज दिया।

Related Articles

Back to top button