Uncategorized

मशहूर सिंगर ने फैन के चेहरे पर किया पेशाब, मचा बवाल तो बोली- उस दिन…

पिछले हफ्ते एक लाइव कॉन्सर्ट (live concert) के दौरान अमेरिका की फेमस सिंगर सोफिया उरिस्ता (Sophia Urista) ने स्टेज पर अपने एक मेल फैन को बुलाया और उसे लिटाकर उसके चेहरे पर पेशाब कर दिया।
11 नवंबर को हुए लाइव कॉन्सर्ट के दौरान वायरल हुए वीडियो में सोफिया (Sophia Urista) को पैंट उतारकर एक फैन के मुंह में पेशाब करते हुए देखा जा सकता है। इस घटना का वीडियो खूब देखा जा रहा जिसमें सोफी उरिस्ता अपनी पैंट नीचे खींचती दिख रही थीं और फिर एक फैन के चेहरे पर पेशाब कर रही थीं।
इस घटना का Video सामने आने के बाद जमकर वायरल हुआ। social media पर ट्रोलिंग की शिकार हो रहीं सोफिया (Sophia Urista) ने अब इस हरकत के लिए माफी मांग ली है। उन्होंने अपने Instagram पर लिखा कि उनका इरादा किसी को दुख पहुंचाने का नहीं था।
सोफिया उरिस्ता (Sophia Urista) ने एक बयान में कहा है कि वह स्टेज पर हमेशा अपनी लिमिट में रही हैं। लेकिन उस रात वह अपनी लिमिट भूल गईं। मैं अपने परिवार अपने बैंड और सबसे ज्यादा अपने फैंस ने प्यार करती हूं। मैं स्वीकार करती हूं कि मेरा पेशाब करने का स्टंट सही नहीं था। मैं इसके लिए माफी मांगती हूं, मेरी लोगों को आहत करने की मंशा नहीं थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sophia Urista (@sophiaurista)

Related Articles

Back to top button