भारत

छात्रा ने 25001 चावल के दानों से बनाई PM मोदी की तस्वीर, हर दाने पर लिखा है ‘राम’ का नाम

वाराणसी की अंकिता वर्मा ने हाल ही में 25001 चावल के दानों से पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनाई है। अंकिता ने चावल के सभी दानों पर भगवान राम का नाम लिखा है और इस तस्वीर ने विश्व रिकॉर्ड भारत में चावल की सबसे बड़ी तस्वीर के रूप में अपना नाम दर्ज करा लिया है। आप सभी को बता दें कि अंकिता काशी की बेटी हैं जिन्होंने अपने हुनर ​​को शानदार तरीके से पेश किया है।
छात्रा ने सभी दान पर ‘भगवान राम’ का नाम लिखा है और तस्वीर बनाने में अंकिता को 88 घंटे लगे है। अंकिता द्वारा बनाई गई तस्वीर ने विश्व रिकॉर्ड भारत में चावल की सबसे बड़ी तस्वीर के रूप में अपना नाम दर्ज करा लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकिता महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एमएफए की पूर्व छात्र हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान महाभारत देखकर रामायण ने उन्हें प्रेरित किया कि क्यों न चावल के दानों से कुछ अनोखा बनाया जाए।
इसी के साथ उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की खास तस्वीर बनाई है और इस तस्वीर को बनाने में 6 महीने का वक्त लगा है, जबकि चावल के दानों को तैयार करके जब इसे लगाया गया तो इसे पूरा करने में 88 घंटे लगे। इस बारे में बात करते हुए एमजीकेवीपी के कुलपति प्रो. एके त्यागी ने कहा, ”अंकिता की उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई। अंकिता ने विश्वविद्यालय के साथ-साथ काशी का नाम रोशन किया है।”

Related Articles

Back to top button