कोरोना महामारी के बीच संघर्ष कर रहे छात्र
रायपुर @ Vikram Pradhan. पूरे छग. में कोरोना हाहाकर मचाए हुए है लोग जान बचाए बैठे है और कोरोना काल मे सभी स्कूल-कॉलेज बंद भी हैं, लेकिन विद्यार्थियों को पोस्ट ऑफिस के माध्यम से उत्तरपुस्तिका जमा करनी है, कोरोना संक्रमण को रोकने की मंशा से स्कूल-कॉलेजों को नहीं खोला जा रहा, लेकिन उत्तरपुस्तिका जमा करने पोस्ट ऑफिस में लग रही है भीड़ इन विद्यार्थियों को उल्टे कोरोना संक्रमण की ओर धकेल रही है। सरकार की मंशा जो भी हो लेकिन सरकार जो कार्य करना चाहती है उसमें पर्फ़ेक्ट बैठ नही रही है.मतलब ये सब एक दिखावा या ढोंग नज़र आता है।जितनी सरकार को पढ़ाई की या बच्चों की भविष्य की चिंता है उतना ही उनके जान की भी चिंता होनी चाहिए।
इस तरह के कार्यों से सरकार का चेहरा दिखता है । सरकार जनता के बारे में सोचती है उसकी कितनी फ़िक्रमंद है ये भी नज़र आता है छात्र मास्क लगा कर लाइन में तो खड़े है लेकिन वे किस तरह से खड़े हुए है ये काम शासन और प्रशासन का है। अगर जनता आज अपने कर्तव्यों का पालन ठीक तरह से करती तो शायद छग. में करोना के इतने केस नही होते।