संत्वना फाउंडेशन सोसाइटी द्वारा रक्तदान एवं ओपीडी स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन

रायपुर: संत्वना फाउंडेशन सोसाइटी द्वारा आज एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के ब्रांच ऑफिस में एक दिवसीय विशाल रक्तदान एवं ओपीडी स्वास्थ्य शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस पुनीत कार्य में बोर्नियो हॉस्पिटल, पांछड़ी नाका, रायपुर और आर. सी. ब्लड बैंक, राजेंद्र नगर की टीमों ने अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया।
शिविर में प्रमुख रूप से कैंसर और थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजों के लिए रक्त एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया था, ताकि उन्हें समय पर जीवन रक्षक रक्त उपलब्ध कराया जा सके। इस नेक पहल में अनेक रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। संत्वना फाउंडेशन के अध्यक्ष, श्री सुनील वर्गीस जी और फाउंडेशन के अन्य सदस्यों ने भी इस अवसर पर रक्तदान कर समाज को एक प्रेरणादायक संदेश दिया।
ओपीडी सेवाओं में प्रख्यात चिकित्सकों ने अपनी निःशुल्क सेवाएं प्रदान कीं। इनमें डॉ. अनामिका गुप्ता (एमबीबीएस, एमडी), डॉ. नूपुर खंडेलवाल (एमबीबीएस, डीएनबी), और डॉ. याशी पिंजानी (बीडीएस) शामिल थीं, जिन्होंने बड़ी संख्या में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें उचित परामर्श दिया। इस स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से सामान्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को भी त्वरित उपचार और सलाह मिल सकी।
संत्वना फाउंडेशन सोसाइटी ने इस सफल आयोजन के लिए एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी, बोर्नियो हॉस्पिटल, आर. सी. ब्लड बैंक और सभी स्वयंसेवकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। सोसाइटी का उद्देश्य भविष्य में भी ऐसे जन-कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बनाए रखना है।