गुप्तचर विशेषलाइफस्टाइल
Sunday Special Recipe : बच्चों को करना है खुश तो घर पर बनाएं पिज्जा, जान लें ये आसान रेसिपी
द गुप्तचर डेस्क| बच्चे ही नहीं बड़े लोगों को भी पिज्जा खाना बेहद पसंद होता है। इसके स्वाद की ही वजह से आजकल यह हर पार्टी के फूड मेन्यू का हिस्सा बनता जा रहा है। हालांकि कोरोना की वजह से लोग आजकल इसे बाहर से मगंवाने से थोड़ा परहेज कर रहे हैं,लेकिन आप इस इटालियन डिश को बड़ी आसानी से घर पर भी तैयार कर सकते हैं।
पिज्जा बनाने के लिए सामग्री
-मैदा या आटा- 8 बड़े चम्मच
-बेकिंग पाउडर- 1/4 चम्मच
-बेकिंग सोडा- चुटकी भर
-दूध- 6 बड़े चम्मच
-नमक- 1/4 छोटा चम्मच
-पिज्जा सॉस- 1/2 कप
-ऑलिव ऑयल- 2 बड़े चम्मच
-मोज़ेरेला चीज़- 5 बड़े चम्मच
-ओरेगेनो- 1 चम्मच
-चिली फ्लेक्स- 1 चम्मच
READ MORE: बिग ब्रेकिंग : Google मैनेजर के घर लाखों की चोरी, ऐसे चढ़ा आरोपी पुलिस के हत्थे…
पिज्जा बनाने की विधि
* पिज्जा बनाने के लिए सबसे पहले एक माइक्रोवेव सेफ मग में आटा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और नमक मिला लें। अब एक चम्मच का इस्तेमाल करके सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लें।
READ MORE: Sunday Special Recipe : बच्चों को करना है खुश तो घर पर बनाएं पिज्जा, जान लें ये आसान रेसिपी