खेल

T-20 Worldcup: क्वालीफाइंग राउंड में स्कॉटलैंड का शानदार प्रदर्शन, किया बड़ा उलटफेर, बांग्लादेश को 6 रनों से दी मात

टी-20 वर्ल्डकप 2021 के क्वालीफाइंग राउंड में स्कॉटलैंड ने बहुत बड़ा उलटफेर करते हुए बांग्लादेश को 6 रनों से शिकस्त दे दी। स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 140 रन बनाए थे। वहीं, इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने मात्र 134 रन बनाए। बांग्लादेश आईसीसी टी-20 रैंकिंग में छठवें स्थान पर है, तो वहीं, स्कॉटलैंड 14वें स्थान पर है। बांग्लादेश की टीम ने कुछ महीने पहले ही न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज जैसी टीमों को मात दी थी। स्कॉटलैंड के लिए इस मैच में क्रिस ग्रीव्स ने गेंद और बल्ले से बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। पहले उन्होंने 28 गेंदों में 45 रन बनाई और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। फिर दो विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में बहुत ही अहम योगदान दिया।
READ MORE: महंगाई की मार, हवाई जहाज के ईंधन से अधिक महंगे पेट्रोल पर चल रही है आपकी कार-बाइक
 बांग्लादेश ने इस मैच में टॉस जीतकर स्कॉटलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। क्रिस ग्रीव्स ने स्कॉटलैंड के लिए सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। उन्होंने 28 गेंदों में दो छक्के और चार चौके लगाए। मुंशी 29 और मार्क वाट के 22 रनों के जरिए स्कॉटलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 140 रन हासिल किए। मेहंदी हसन ने बांग्लादेश के लिए चार ओवरों में 19 रन देकर तीन विकेट लिए। शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर रहमान ने दो-दो विकेट लिए।
READ MORE: दशगात्र में गए 50 से अधिक ग्रामीणों की बिगड़ी तबीयत, 10 की हालत गंभीर, फूड प्वाइजनिंग की आशंका
134 रन पर सिमट गई बांग्लादेश की पारी
बल्लेबाजी के लिए अल अमीरात की यह पिच कोई ज्यादा मुश्किल नहीं थी और मैदान भी बहुत छोटा था। तो ऐसे में इस पिच पर आसानी से 160 रन बनाए जा सकते थे। बांग्लादेश की टीम 140 रन भी नहीं बना पाई। शुरुआत में ही सौम्य सरकार और लिटिन दास खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। फिर शाकिब और मुश्फिकुर ने पारी संभाला लेकिन क्रिस ग्रीव्स ने इन दोनों को ही आउट कर दिया और अपनी टीम को मैच में वापस ला दिया। इसके पश्चात अफिफ हुसैन और महमुदुल्लाह ने मैच पलटने की काफी कोशिश की किंतु सफलता हासिल नहीं कर पाए। आखिरी ओवर में मेंहदी हसन ने 17 रन बटोर लिए लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए।

Related Articles

Back to top button