छत्तीसगढ़मनोरंजन

‘तारे जमीं पर’ के ऐक्टर शंकर सचदेव का छत्तीसगढ़ से गहरा नाता, रिश्तेदारों ने किया था एक्टिंग का विरोध, अब आमिर अमिताभ ने कहा- कमाल के आर्टिस्ट हो

STORY OF SHANKAR SACHDEV:
बॉलीवुड में जाने की, काम करने की, शोहरत पाने की हर किसी की इच्छा होती है। लेकिन इसके लिए काफी कड़ी मेहनत चाहिए होती है। आपको याद है मुन्ना भाई एमबीबीएस का वह वार्ड बॉय जो फिल्म में संजय दत्त को एडमिशन की प्रोसेस बताता है। फिल्म तारे जमीन पर के वो फनी टीचर, और भूतनाथ रिटर्न जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुके शंकर सचदेव का रायपुर से गहरा नाता है।
दरअसल, कई फिल्मों और एड्स में कैरेक्टर आर्टिस्ट का रोल कर चुके शंकर सचदेव छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के फाफाडीह इलाके के रमण मंदिर के पास रहते हैं। शंकर सचदेव रायपुर में ही शूट हो रही वेब सीरीज एनार्की में भी दिखाई देंगे। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं शंकर सचदेव के फिल्मी सफर के बारे में।
बात तब की है जब शंकर स्कूल में आठवीं कक्षा के स्टूडेंट थे। उस दौरान उन्होंने पहली बार एक नाटक किया था। वे रायपुर के शहीद स्मारक स्कूल में पढ़ाई करते थे। शंकर सचदेव को बाद में एक्टिंग का ऐसा जुनून सवार हुआ कि उन्होंने मुंबई जाने की ठान ली। 80 के दशक में वह मुंबई चले भी गए, लेकिन तब रिश्तेदारों ने उनका बहुत विरोध किया।
READ MORE: पंखे से लटका मिला महिला पुलिस कांस्टेबल का शव, पिता ने कहा- काफी सुलझी हुई थी बेटी, आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती
शंकर ने बताया कि हमारी फैमिली में मुंबई जाना, फिल्मों में एक्टिंग करने को बहुत अच्छा नहीं माना जाता था। मेरे पिताजी ने उस वक्त मुझ पर भरोसा किया वो खुद मुझे रेलवे स्टेशन छोड़ने गए। मैंने कपड़ों से भरी अपनी पेटी उठाई और चला गया हीरो बनने।
राजू हीरानी से हुई पहचान
इला अरुण, अन्नू कपूर जैसे कई नामी थिएटर कलाकारों के साथ शंकर सचदेव ने काम किया। फिर उनकी राजू हिरानी से गहरी दोस्ती हो गई, उस दौरान राजू हीरानी भी स्ट्रगल कर रहे थे। राजू हिरानी एड फिल्म मेकर बने, राजू हीरानी के पहले चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर शंकर सचदेव ही थे। इसके बाद जब फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस बनी तो शंकर को फेमस वार्ड बॉय वाला रोल निभाने का ऑफर मिला।
READ MORE: CG BUDGET SESSION 2022: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी यह बड़ी जानकारी, जानिए…
शंकर सचदेव ने फिल्म मुन्ना भाई की शूटिंग को याद करते हुए बताया कि संजय दत्त और फिल्म के तमाम क्रू और कलाकारों के साथ अक्सर हंसी मजाक हुआ करता था। हम सभी साथ बैठकर खाना खाते थे। फिल्म के सीन फिल्माते वक्त भी खूब कॉमेडी हुआ करती थी और पूरी मस्ती में इस फिल्म को खत्म किया गया।
आमिर बोल पड़े- वाह यार यह तो बढ़िया है
आगे शंकर सचदेव ने बताया कि उन्हें फिल्म तारे जमीन पर एक टीचर का किरदार निभाने का मौका मिला था। उस दौरान वे इसके भाव भंगिमाओं को लेकर आमिर खान के साथ डिस्कशन कर रहे थे। आमिर ने कुछ खास तरीके से इस किरदार को निभाने को कहा मगर शंकर सहज नहीं थे।
आमिर ने भांप लिया और कहा कि आप क्या चाहते हैं वह बताइए। फिर क्या था शंकर ने फिल्म में अपने तरीके से अपने किरदार को निभाया जो आमिर खान को बेहद पसंद आया, तब आमिर बोल पड़े वाह यार यह तो बढ़िया है।
अमिताभ ने कहा आप अच्छे एक्टर हैं
फिल्म भूतनाथ रिटर्न्स में दूसरी बार उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला था। शूट के दौरान शंकर अमिताभ बच्चन से जाकर मिले। उन्होंने अमिताभ को चॉकलेट वाला ऐड याद दिलाया। इस पर अचानक अमिताभ बोल पड़े, हां हां मुझे याद है तुम कमाल के आर्टिस्ट हो, इसके बाद दोनों ने एक तस्वीर भी खिंचवाई।

Related Articles

Back to top button