छत्तीसगढ़

शराब के नशे में धुत्त टीचर पहुंचा स्कूल, कहा- हल्ला करो, नहीं माने बच्चे तो पीट दिया, फिर… 

Teacher reached school after drinking alcohol: 
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक टीचर द्वारा शराब पीकर ही स्कूल पहुंचने का मामला सामने आया है। शराब पीकर शिक्षक ने स्कूल में जमकर हंगामा किया। स्कूल में उसने पहले तो बच्चों से कहा कि हल्ला करो, लेकिन जब उन्होंने उसकी बात नहीं मानी तो उन्हें पीट दिया। फिर स्कूल में ही यहां-वहां घूमने लगा। बाद में वह स्कूल के एक कमरे में ही जाकर खर्राटे मारते हुए सो गया। मामला दुलदुला थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, दुलदुला विकासखंड के कस्तूरा में पूर्व माध्यमिक शाला स्थित है। यहां रोज बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं। गुरुवार को भी बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही बच्चे अपनी क्लास में गए, वहां शिक्षक दिनेश कुमार पहुंच गया था। वह शराब के नशे में चूर था। उसने बच्चों के सामने ही यहां-वहां की बातें करनी शुरू कर दी।
READ MORE: निरहुआ-आम्रपाली का चारपाई रोमांस वीडियो देख बेकाबू हो गए फैंस, क्या आपने देखा- देखें वीडियो
बच्चों को पीटा
स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने बताया कि शिक्षक शराब के नशे में थे। वे अजीब सी बातें करने लगे। फिर उन्होंने बच्चों से कह दिया कि बच्चों खूब हल्ला करो। हम लोग शांत बैठे थे। उन्होंने बच्चों को पीटना शुरू कर दिया। स्कूल के बच्चे गांव में ही अपने परिजनों को इस बात की जानकारी देने के लिए चले गए।
परिजनों ने बना लिया वीडियो
जैसे ही इस बात की खबर लगी बच्चों के परिजन भी स्कूल पहुंचे। टीचर ने उनके सामने ही उल्टी-सीधी बातें करनी शुरू कर दी। उसने इतनी ज्यादा शराब पी रखी थी कि वो क्या बोल रहा था उसे खुद ही समझ नहीं आ रहा था। बात करते हुए वह स्कूल के खेल-कूद का सामान रखने वाले कमरे में चला गया और खर्राटे मारकर सो गया।
इसके बाद बच्चों के परिजनों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।
इस मामले में दुलदुला बीईओ मार्टिन खलखो ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर संकुल प्रभारी को स्कूल में जांच के लिए भेजा गया था। परिजनों का बयान लिया गया हैं। इस घटनाक्रम का वीडियो भी मिला है।

Related Articles

Back to top button