सेना के ट्रक पर आतंकी हमला, 5 जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकी हमले
जम्मू (वीएनएस)। जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ के बीच चल रहे सेना के एक वाहन पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की।
पीआरओ डिफेंस जम्मू ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकी हमले के चलते सेना के एक ट्रक में आग लगने से भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए।
एक अन्य गंभीर रूप से घायल सैनिक को तुरंत राजौरी के सेना अस्पताल ले जाया गया और उसका इलाज चल रहा है।
रक्षा सूत्र के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने आज जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में आतंकवादी हमले में पांच सैनिकों की मौत के बारे में जानकारी दी है।
भारतीय सेना के जवान जमीन पर स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उचित कार्रवाई कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों द्वारा सेना के एक ट्रक पर हमला किए जाने के बाद सुरक्षा बलों ने उस क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया है।
इस इलाके में तैनात राष्ट्रीय राइफल्स के 5 जवानों की जान गई है। सेना का कहना है कि आतंकवादियों ने ट्रक पर हथगोले फेंके होंगे जिससे वाहन में आग लग गई।
आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) के प्रवक्ता तनवीर अहमद राथर ने इंटरनेट मीडिया पर एक बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कश्मीर में जी-20 बैठक को भी निशाना बनाने की गीदड़भभकी दी है।
यह आतंकी संगठन कुछ वर्ष पहले ही जम्मू-कश्मीर में सक्रिय हुआ है। पीएएफएफ को जैश और अल-बदर का हिट स्क्वाड माना जाता है। इसमें हरकत और तहरीकुल मुजाहिदीन के अलावा हिजबुल के कुछ नए आतंकी भी शामिल बताए जाते हैं।