MA पास टीचर की क्लास लगाने पहुंचे DEO, औचक निरीक्षण में पढ़ लिख नहीं पाए गुरु जी, पहली की किताब नहीं पढ़ सकी 7वीं की बच्ची, वीडियो वायरल
छत्तीसगढ़ प्रदेश में संक्रमण के चलते पिछले करीब डेढ़ साल से शिक्षण व्यवस्था ठप चल रही है, बच्चों का साल बर्बाद ना हो इसके लिए सरकार मोहल्ला क्लास का फार्मूला लेकर आई है. बिना परीक्षा के बच्चों को पास भी कर दिया, लेकिन अब इसके नतीजे दिखाई देने लगे हैं। दरअसल छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के शिक्षा अधिकारी एक स्कूल में औचक निरीक्षण पर पहुंचे। जहां उन्होंने पढ़ा रहे टीचरों की क्लास लगा दी। इस परीक्षा में MA .पास गुरुजी अंत्येष्टि तक नहीं लिख पाए। इसके साथ ही चौथी क्लास में पढ़ने वाले बच्चे पहली की किताब भी नहीं पढ़ पा रहे थे।
आपको बता दें कि, प्रदेश में सरकार के आदेश के बाद 2 अगस्त से स्कूल खुल गए हैं। कवर्धा DEO राकेश पांडे लोहारा ब्लॉक के ग्राम रक्शे स्थित प्राथमिक स्कूल पहुंच गए हैं। यहीं से कुछ दूरी पर मोहल्ला क्लास चल रही थी। जब अधिकारी क्लास में पहुंचे तो टीचर अपनी बातों में लगे हुए थे और बच्चे खेल रहे थे अधिकारी को देखते ही गुरुजी ने हिंदी की किताब निकालने का फरमान जारी कर दिया डीईओ ने सातवीं के एक बच्चे को खड़ा कर दिया और उसे चौथी की किताब पढ़ने को कहा लेकिन वह पढ़ नहीं पाया जिसके बाद अधिकारी ने शिक्षक की जमकर क्लास लगाई इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा।
Read More सावधान! भारत मे डेल्टा वैरिएंट के नए रूप की एंट्री, वैक्सीन को भी दे सकता है चकमा