छत्तीसगढ़

कर्मचारी ने भोजन भत्ते की मांगी राशि, तो अफसर ने दी धमकी, कहा- हल्के में मत लेना, औकात याद दिला दूंगा

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में वैक्सीनेशन ड्यूटी में लगे कर्मचारी द्वारा भोजन भत्ते के बकाया पैसे मांगे जाने पर उसके अफसर के धमकी देने का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य कर्मी ने अपनी समस्या BMO (ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर) को वॉट्सऐप की थी। BMO को शिकायत के बाद पद से हटा दिया गया है।
READ MORE: प्रदेश में तस्कर अनकंट्रोल, नाकाबंदी तोड़ पुलिस की ही गाड़ी को मार दी टक्कर, फिर हो गए फरार, 2 पुलिसकर्मी घायल
दरअसल, तखतपुर ब्लॉक के रूलर हेल्थ ऑफिसर (RHO) वीएस चंद्रवंशी की ड्यूटी टीकाकरण में लगी हुई है। कई दिनों से भोजन के रुपए नहीं मिलने पर उन्होंने BMO डॉ. निखिलेश कुमार गुप्ता को वॉट्सऐप पर मैसेज किया और इसकी जानकारी दी। इसपर BMO डॉ. गुप्ता ने RHO चंद्रवंशी को कॉल करके यह कहा कि इस तरह वॉट्सऐप पर मैसेज करना ठीक नहीं है। डॉ.गुप्ता पर आरोप है कि वे RHO पर भड़क गए। कहा कि उन्हें हल्के में मत लेना। औकात याद दिला दूंगा।

READ MORE: छत्तीसगढ़ में फिलहाल नहीं होगी शराबबंदी, आबकारी मंत्री ने कहा- नोटबंदी की तरह अचानक नहीं होगी, आदिवासी क्षेत्रों को भी देखना होगा
 CMHO से की शिकायत, सस्पेंड
कर्मचारियों ने विवाद के बाद इसकी शिकायत CMHO से कर दी। इस वजह से गुरुवार को BMO डॉ. गुप्ता को पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया गया। आदेश में यह कहा गया है कि उनके अभद्र व्यवहार और धमकी देने की वजह से उन्हें निलंबित किया गया है। उनके स्थान पर तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील हंस राज को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
READ MORE: सुपोषण अभियान का प्रतिसाद, छत्तीसगढ़ को मिली बड़ी उपलब्धि, कुपोषण दर में कमी लाने वाले राज्यों में अग्रणी
जब वॉट्सऐप पर आदेश दे सकते हैं, तो शिकायत क्यों नहीं 
RHO वीएस चंद्रवंशी ने कहा कि उन्होंने 23 जुलाई को निर्धारित फॉर्मेट पर आवेदन किया था। उसकी रसीद भी है, मगर कर्मचारियों ने उसे खो दिया। इस बारे में जब उसने बीपीएम और अकाउंटेंट अंशुमन तिवारी से पूछा तो उन्होंने नहीं मिलने की बात कही। इसकी शिकायत उसने वॉट्सऐप पर की। इसपर वे कहते हैं कि ऑफिस में आकर लिखित में देना। सुबह 10 से 5 की ड्यूटी है तो मैं ऑफिस कब जाऊं। अगर वॉट्सऐप पर आदेश दे सकते हैं, तो शिकायत क्यों नहीं ले सकते।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में बंद होंगे हुक्का बार, मुख्यमंत्री बघेल ने कहा- नशे के कारोबार को पनपने न दें, अधीक्षक करें कार्रवाई
भोजन के लिए हर दिन के मिलते हैं 100 रुपए
प्रदेश में जनवरी में कोविड-19 वैक्सीनेशन शुरू हुई और इसके बाद से ही तमाम स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इन स्वास्थ्य कर्मियों के भोजन प्रबंध के लिए उन्हें प्रति दिन प्रति व्यक्ति 100 रुपए दिए जाते हैं। तखतपुर ब्लॉक के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने यह आरोप लगाया है कि उनके साथ कई गांवों में भोजन के रुपए ही नहीं आए हैं। यहां तक कि यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि कुछ लोगों को तय ड्यूटी से ज्यादा भुगतान किया गया यानी जिन्होंने 5 दिन ड्यूटी की, उन्हें 2500 रुपए दिए गए।

Related Articles

Back to top button